CG - ग्रामीण क्षेत्रों में कल मनाया जाएगा नयाखानी का त्यौहार...




ग्रामीण क्षेत्रों में कल मनाया जाएगा नयाखानी का त्यौहार
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में कल हर्षोल्लास के साथ नयाखानी त्यौहार मनाया जाएगा इसकी तैयारी जोर-शोर के साथ चल रही है बस्तर अंचल में यह परम्परागत त्यौहार
नवाखाई उत्साह के साथ मनाया जाएगा।
मिट्टी के बैल , खेतों और मरहानो में पहले उगने वाली धान की बालियों को देवी देवताओं को अर्पित कर नये अन्य की पुजा अर्चना कर अपने आराध्य देवी देवताओं को चढ़ाकर प्रसाद ग्रहण किया जाता है गांव गांव में इसे उत्साह के साथ मनाया जाता है ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों पुरानी परम्परा में
धान के एक दाने से खीर , चिवड़ा भोजन में मिश्रित कर अन्य दाताओं
एवं आराध्य देवी देवताओं को भोग चढ़ाया जाता है | आदिवासी परिवार के सदस्यों का कहना है कि बस्तर संस्कृति की रिति रिवाज का महत्व आज भी बरकरार है आदिवासी परिवारों में नयाखानी त्यौहार में शुभ अवसर पर नया कपड़ा खरीदी कर परिवार के बच्चों महिलाओं को प्रदान करना घर परिवार का मुखिया का पहला दायित्व होता है कि जिसे इस त्यौहार में उत्साह बना रहता है ग्राम पुजारी रामलाल मंडावी का कहना है कि बच्चों द्वारा बांस की गेड़ी बनाकर
एक जगह पर पुजा अर्चना कर गेड़ी चढ़ने का प्रयोग प्रारंभ हो जाता है।
नवाखाई त्यौहार के दुसरे दिन बासी त्यौहार तक चलता है इसी कड़ी में हरवेल तराईबेड़ा , डिहीपारा कुल्दाडिही, पिढापाल, धामनपुरी पिटीसपाल तितरवंड बालेंगा गम्हरी पारोंड बासकोट लिहागांव में भी धुमधाम के साथ मनाया जाएगा।