CG- कलयुगी बेटी: बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर बाप का गला घोंटकर मार डाला.... श्मशान में दाह संस्कार की थी तैयारी.... फिर जो हुआ.... कत्ल का खुला ऐसा राज.... पुलिस भी रह गयी दंग.... बोली- युवक से अवैध संबंध थे......
Chhattisgarh Crime, Murder Accused Arrested, Daughter along with her Boyfriend Killed the Father, Illegal relationship धमतरी। कुरूद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेटी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। पकड़ी गई तो बोली की युवक से अवैध संबंध थे। पिता मना करता था। इसलिए गला दबा दिया। दाह संस्कार हेतु श्मशान घाट लेकर गए थे। मृतक का दाह संस्कार दौरान शव से कपड़ा हटाने पर शरीर में चोट का निशान दिखा। फिर पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर कुरूद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।




Chhattisgarh Crime, Murder Accused Arrested, Daughter along with her Boyfriend Killed the Father, Illegal relationship
धमतरी। कुरूद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मर्डर के आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बेटी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी। पकड़ी गई तो बोली की युवक से अवैध संबंध थे। पिता मना करता था। इसलिए गला दबा दिया। दाह संस्कार हेतु श्मशान घाट लेकर गए थे। मृतक का दाह संस्कार दौरान शव से कपड़ा हटाने पर शरीर में चोट का निशान दिखा। फिर पुलिस अधीक्षक धमतरी के निर्देश पर कुरूद पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही की गई।
नारायण देवराज झुरानवागांव थाना उपस्थित आकर मर्ग इंटीमेशन रिपोर्ट दर्ज कराए की उसका बड़ा भाई मृतक सत्तू राम देवदास उम्र 60 वर्ष प्रातः 6 बजे अज्ञात कारणों से मृत्यु होने से मृतक के शव को दाह संस्कार हेतु श्मशान घाट लेकर गए कि मृतक का दाह संस्कार दौरान शव से कपड़ा हटाने पर शरीर में चोट का निशान देखने पर सामान्य तरीके से मृत्यु नहीं होने की शंका पर ग्रामीणों के साथ थाना आकर रिपोर्ट पर थाना कुरूद में मर्ग क्रमांक 73/22 कायम कर पंचनामा की कार्यवाही किया गया।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर डाक्टर के शार्ट पीएम रिपोर्ट पर मृतक की मृत्यु गला दबा कर हत्या करना लेख करने पर FSL टीम रायपुर एवं डॉग स्क्वायड धमतरी से घटनास्थल का निरीक्षण किया। पता तलाश के दौरान संदेही रोशन यादव पिता सेवक राम यादव उम्र 35 वर्ष सकिन बोदाछापर से पूछताछ किया गया। मृतक की बेटी पार्वती देवदास पिता सत्तू राम देवदास उम्र 30वर्ष झूरा नवागांव के साथ मिलकर मृतक द्वारा शराब पीकर पार्वती को हमेशा किसी न किसी बात पर टोकना गाली गलोच करना पूर्व में हाथ बाह पकड़ना आदि कारणों से परेशान होकर आरोपिया पार्वती देवदास अपने प्रेमी रोशन यादव के साथ मिलकर योजना बनाकर मृतक का गला दबाकर हत्या किया गया।
अपराध स्वीकार किए एवं आरोपी रोशन यादव से घटना में प्रयुक्त सामाग्री जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना कुरूद में अप.क्र.402/22 धारा 320,120 (बी ) भादवि.के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है। आरोपीगण पार्वती देवदास पिता सत्तू राम देवदास उम्र 30 वर्ष साकीन झूरा नवागांव एवं प्रेमी रोशन यादव पिता सेवक राम यादव उम्र 35 वर्ष साकीन बोदाछापर है।