CG- ऑनर किलिंग: भांजी से था अफेयर इसलिए दोस्त की हत्या.... सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा.... युवकों ने मिलकर पहले गला घोंटा.... फिर तालाब में फेंकी लाश.... अब गिरफ्तार.....

affair niece murder friend youths strangled together threw body pond Arrested Massacre

CG- ऑनर किलिंग: भांजी से था अफेयर इसलिए दोस्त की हत्या.... सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा.... युवकों ने मिलकर पहले गला घोंटा.... फिर तालाब में फेंकी लाश.... अब गिरफ्तार.....
CG- ऑनर किलिंग: भांजी से था अफेयर इसलिए दोस्त की हत्या.... सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा.... युवकों ने मिलकर पहले गला घोंटा.... फिर तालाब में फेंकी लाश.... अब गिरफ्तार.....

Chhattisgarh crime news

 

दुर्ग।️ दुर्ग के टप्पा तालाब के पास हुए सनसनी खेज हत्या कांड का खुलासा हुआ।️ मोहल्ले के युवकों ने मिलकर हत्या की सुनियोजित साजिश रची थी।️ प्रेम प्रसंग के कारण घटना कारित की।️ मृतक नशे में होने के कारण अपना बचाव नही कर सका।️ अपने ही दोस्त की गले में पहने चैन को खींचकर गला दबाकर तालाब में फेंका।️ घटना कारित कर अपने अपने घर जाकर आरोपीगण सो गये। मामला थाना दुर्ग का है। मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा पिता परदेशी ठाकुर उम्र 20 साल निवासी शिवपारा दुर्ग की मर्ग जांच में लिया गया। 4 टीमों को अज्ञात आरोपीयों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया। 

 

विशेष टीम द्वारा घटना स्थल जाकर बारीकी से निरीक्षण कर मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा की सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित कि गई जिसमें पता साजी के दौरान मृतक का रात लगभग 11.00 बजे घर से बाहर घुमने निकलने का पता चला। मृतक का मोहल्ले की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना दिनांक को रात्रि मृतक युवती से मिलने गया था। मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा मोहल्ले युवकों को देखकर भाग गया। इस घटना से क्षुब्ध होकर उसके आरोपी बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी ने अपने दोस्तों लल्लन सारथी और मीर सारथी को इसकी जानकारी दी। 

अपने दोस्तों के साथ बैठकर हत्या की सुनियोजित साजिश रची। रात्रि 02.00 बजे हनुमान मंदिर के पास मिलने की बात पर सभी सहमत होकर रात्रि 01.00 बजे सभी अपने अपने घर चले गये। बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी रात्रि 02.00 बजे के लगभग अपने दोस्त लल्लन और मीर को इकटटा कर मृतक प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा के पास गये जो कि हनुमान मंदिर के पास बैठा था। बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी एंव उसके दोस्तों ने मृतक प्रकाश उर्फ समोसा को शौच चलने की बात कहकर तालाब के पास लेकर गयें, तालाब पहुंचने के बाद बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी ने मृतक को धक्का मारकर गिरा दिया। 

 

मीर सारथी ने मृतक का मुंह दबाकर रखा था। लल्लन सारथी नें उसका हाथ पकड़ा था , तभी बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी ने पीछे से मृतक की गले में पहने चैन को खीचकर गला को दबाकर रखा था। जिससे की मृतक की मौत हो गयी। उसके बाद उसे टप्पा तालाब में धक्का देकर फेंक दिया। और उसके बाद सभी आरोपी अपने अपने घर जाकर सो गये। दूसरे दिन सुबह 06.00 बजे के लगभग घटना की जानकारी मिलने पर परिवार वालों ने जाकर तालाब में देखा तो प्रकाश ठाकुर उर्फ समोसा मृत हालात में मिला जिसकी सूचना पर थाना दुर्ग में मर्ग क्रमांक 52 / 2022 धारा 174 जाफी कायम कर मर्ग पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। 

 

मृतक के दोस्तों की जानकारी इकटठा कर उनसे लगातार पुछताछ की गयी जिसमें उन्होंने लगातार कुछ भी जानकारी नहीं होना बताया। विशेष टीम द्वारा निरतंर पुछताछ एंव बार बार कथन लेने से आरोपीगणों ने अपने अपराध को स्वीकार लिया। जिस पर थाना दुर्ग में अपराध क्रमांक 449/2022 धारा 302 , 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया। कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है। 

 

गिरफ्तार आरोपीगण : - 

 

1. बलदाउ उर्फ हर्ष सारथी पिता अशोक सारथी उम्र 19 साल मठपारा चंडी मंदिर के पीछे दुर्ग थाना सिटी कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग।

2. लल्लन सारथी पिता विक्रांत सारथी उम्र 19 साल मठपारा चंडी मंदिर के पीछे दुर्ग थाना सिटी कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग।

 

3. मीर सारथी पिता रमेश सारथी उम्र 20 साल सारथी मोहल्ला चंडी मंदिर के पीछे दुर्ग थाना सिटी कोतवाली दुर्ग जिला दुर्ग।