CG- Love, SEX और धोखा: शादी का झांसा देकर गर्लफ्रेंड से रेप... कई सालों से चल रही थी दोनों की लव स्टोरी... फिर शादी के लिए किया मना... धोखेबाज प्रेमी गिरफ्तार.....
Chhattisgarh Crime, Love, Sex & Dhoka, Rape with girlfriend on pretext of marriage, lover arrested




Chhattisgarh Crime, Love, Sex & Dhoka, Rape with girlfriend on pretext of marriage, lover arrested
कोण्डागांव। अलग-अलग मामले में माकड़ी पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी को जेल भेजा गया। माता पिता के संरक्षण से नाबालिक बच्चे को अपहरण करने वाला आरोपी को जेल भेजा गया। थाना माकड़ी का मामला है। आरोपी पीलाराम मरकाम पिता लछिन्दर मरकाम उम्र 22 वर्ष जाति गोड़ साकिन कुम्हार बड़गांव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव द्वारा प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर उसका दैहिक शोषण किया और शादी करने से इंकार कर रहा है की रिपोर्ट पर थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 07/2023 धारा 366,376 ( 2 ) (द) भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के निर्देशानुसार एवं शोभराज अग्रवाल अति0 पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव व निमितेश सिंह पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव के मार्गदर्शन में थाना माकड़ी से टीम गठित कर आरोपी पीलाराम मरकाम पिता लखिन्दर मरकाम उम्र 22 वर्ष साकिन कुम्हार बड़गाँव थाना फरसगांव जिला कोण्डागांव (छ0ग0) को पकड़कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश करने पश्चात रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।
वहीं एक अन्य मामले में रात्रि 9.00 बजे आरोपी गंगराम नाग पिता सामनाथ नाग निवासी ओंडारगांव जो प्रार्थी के घर आया हुआ था जो प्रार्थी के नाबालिग पुत्र को बहला फुसलाकर जबरदस्ती अपने मोटर सायकल में बैठाकर अपहरण कर जंगल की ओर ले गया था जिसकी जानकारी प्रार्थी को होने पर गांव वालों के साथ आरोपी का पीछा कर नाबालिक पुन को छुड़ाया।
रिपोर्ट थाना माकड़ी में अपराध क्रमांक 08 / 2023 धारा 363,352 भा0द0वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान श्री दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के निर्देशानुसार एवं श्री शोभराज अग्रवाल अति0 पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव व श्री निमितेश सिंह पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोण्डागांव के मार्गदर्शन में थाना माकड़ी से टीम गठित कर आरोपी गंगाराम नाग पिता सामनाथ नाग उम्र 22 वर्ष निवासी ओंडारगांव, थाना- अनंतपुर, जिला कोण्डागांव (छ0ग0) को पकड़ कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश करने पश्चात रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।