CG VIDEO- शानदार रैप सॉन्ग: नशे के खिलाफ निजात अभियान... मिले निजात नफरत की दुनिया से... देखें वीडियो नशा कैसे बर्बाद करता है जिंदगी.....

Rap Song, Viral Video, Nijat Abhiyan Against Drug Addiction, Watch Video How Drugs Ruin Life, Bilaspur, Chhattisgarh

CG VIDEO- शानदार रैप सॉन्ग: नशे के खिलाफ निजात अभियान... मिले निजात नफरत की दुनिया से... देखें वीडियो नशा कैसे बर्बाद करता है जिंदगी.....
CG VIDEO- शानदार रैप सॉन्ग: नशे के खिलाफ निजात अभियान... मिले निजात नफरत की दुनिया से... देखें वीडियो नशा कैसे बर्बाद करता है जिंदगी.....

Rap Song, Viral Video, Nijat Abhiyan Against Drug Addiction, Watch Video How Drugs Ruin Life

Bilaspur, Chhattisgarh: सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है. बिलासपुर पुलिस ने ड्रग्स/नारकोटिक्स व अवैध नशे के खिलाफ निजात अभियान के तहत जागरूकता हेतु शानदार रैप/वीडियो सॉन्ग जारी किया है. वीडियो में देखा जा सकता है की नशे के चंगुल में फसने से जिंदगी किस तरह से बर्बादी की तरफ खींचती चली जाती है. वायरल वीडियो को बार बार देखा जा रहा है. "निजात "अभियान के तहत कार्यवाही की जा रही है.

रैप सॉन्ग के बोल हैं-टूटे सपने सारे, रूठे अपने सारे.. मिले निजात नफरत की दुनिया से. मिले निजात शहर की पुड़िया से. एसपी संतोष कुमार ने कार्यभार ग्रहण करते ही शहर के साथ ही पूरे जिले में ऑपरेशन निजात अभियान शुरू किया है. ऑपरेशन निजात के तहत बनाए गए इस रैप सॉन्ग को युवा वर्ग के लोग खूब पसंद कर रहे हैं. नशे से दूर रहने की सीख देने वाले इस गाने और वीडियो में बताया गया है कि नशे की आदत पड़ने पर युवाओं की कैसी हालत हो जाती है. 

शहर के सार्वजनिक जगहों पर भी ऑपरेशन निजात के पोस्टर्स लगाए गए हैं. पुलिस ऐसे लोगों की मदद के लिए तत्पर है और नशे की लत में पड़ने वाले युवाओं को हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. एसपी संतोष कुमार ने कहा कि जनजागरूकता फैलाने के लिए सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम है. इसी उद्देश्य से पुलिस ने यह रैप सॉन्ग तैयार किया है. शहर के सामाजिक संगठन ऑपरेशन निजात में सहयोग कर रहे हैं. 

नशे के विरुद्ध अभियान निजात के तहत थाना क्षेत्र के ऑटो पार्ट्स विक्रेता एवं पंक्चर शॉप वालो को बुलवा कर मीटिंग ली गई तथा अभियान के मंशा से अवगत कराते हुए बॉन्फिक्स तथा अन्य सॉल्यूशन को नशे के विकल्प के रूप बच्चों या अन्य व्यक्तियों को उपलब्ध नहीं कराने की हिदायत दिया गया. इस तरह के केमिकल के स्टोरेज के लिए स्टॉक मेंटेन करने को भी हिदायत दिया गया.