CG - दो मंजिला दुकान में जा घुसा तेज रफ्तार हाईवा, मची अफतफरी, 12 घंटे फंसे रहे चालक-परिचालक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी....

प्रदेश में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है।  ऐसा ही एक ताजा मामला बलौदाबाजार जिले से आया है। जहां रेत से भरा तेज रफ्तार हाइवा दुकान में जा घुसा। हादसा इतना भयानक था कि, दुकान पूरी तरह ढह गई और मलबे के बीच हाइवा फंस गया।

CG - दो मंजिला दुकान में जा घुसा तेज रफ्तार हाईवा, मची अफतफरी, 12 घंटे फंसे रहे चालक-परिचालक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी....
CG - दो मंजिला दुकान में जा घुसा तेज रफ्तार हाईवा, मची अफतफरी, 12 घंटे फंसे रहे चालक-परिचालक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी....

बलौदाबाजार। प्रदेश में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे है।  ऐसा ही एक ताजा मामला बलौदाबाजार जिले से आया है। जहां रेत से भरा तेज रफ्तार हाइवा दुकान में जा घुसा। हादसा इतना भयानक था कि, दुकान पूरी तरह ढह गई और मलबे के बीच हाइवा फंस गया। वहीं वाहन में चालक और परिचालक बुरी तरह फंसा गए थे। पुलिस ने दोनों को 12 घंटे की जद्दोजहद के बाद बाहर निकालकर अस्पताल रवाना कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार, पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम वटगन में बीती रात बड़ा हादसा हुआ है। जहां रेत से भरा तेज रफ्तार हाइवा आटोपार्टस के दुकान में जा घुसा, जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। वहीं दुकान का पूरा मलबा हाइवा पर जा गिरा, जिससे चालक परिचालक हाइवा के अंदर ही फंस गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी दीपक झा ने पलारी पुलिस को तत्काल रेस्क्यू करने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से चालक और परिचालक को 12 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वाहन से बाहर निकाल लिया है।