CG- दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा... फिर माजदा पलटी... बाइक सवार और हेल्पर की मौके पर ही मौत... 2 की हालत गंभीर.....

Chhattisgarh Road Accident, Speeding vehicle hit bike riders, Bike rider and helper died on the spot, condition of 2 critical, Korba भीषण सड़क हादसे की खबर है. दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दो अन्य की हालत गंभीर है. तेज रफ्तार माजदा वाहन बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए पलट गई. बाइक सवार और माजदा ट्रक के हेल्पर की मौत हो गयी. कोरबा के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ.

CG- दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा... फिर माजदा पलटी... बाइक सवार और हेल्पर की मौके पर ही मौत... 2 की हालत गंभीर.....
CG- दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा... फिर माजदा पलटी... बाइक सवार और हेल्पर की मौके पर ही मौत... 2 की हालत गंभीर.....

Chhattisgarh Road Accident, Speeding vehicle hit bike riders, Bike rider and helper died on the spot, condition of 2 critical

Korba: भीषण सड़क हादसे की खबर है. दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दो अन्य की हालत गंभीर है. तेज रफ्तार माजदा वाहन बाइक सवार युवकों को रौंदते हुए पलट गई. बाइक सवार और माजदा ट्रक के हेल्पर की मौत हो गयी. कोरबा के कटघोरा-अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ. 

दुर्घटना के बाद अनियंत्रित माजदा भी सड़क के किनारे लगे रेलिंग को तोड़ते हुए पलट गयी. कटघोरा से अंबिकापुर के लिए माजदा ट्रक रवाना हुआ था. माजदा में पाइप और केबल लोड था. बांगो थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार माजदा ट्रक ने बाइक सवार दो युवको को चपेट में लेकर जोरदार टक्कर मार दी. 

 

घटना के बाद अनियंत्रित माजदा सड़क पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरी तरफ पलट गयी. बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. दूसरे युवक को चिंताजनक हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना के बाद माजदा ट्रक का चालक और हेल्पर गाड़ी के अंदर ही फंस गये. 

 

पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला जा सका. इस दौरान माजदा के केबिन में बुरी तरह से घायल होकर फंसे हेल्पर ने भी दम तोड़ दिया. घटना के बाद घायल माजदा के चालक और और बाइक सवार दूसरे युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.