CG- 2 सचिव सस्पेंड BREAKING: 2 पंचायत सचिव निलंबित... जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई… यहां बड़ी लापरवाही... आदेश जारी... जानिए गंभीर मामला.....

CG- 2 Secretary Suspended BREAKING: 2 Panchayat Secretary Suspended... Zila Panchayat CEO takes action GPM जिले में शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही एवं लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत बेलपत और ग्राम पंचायत डूगरा के पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है।

CG- 2 सचिव सस्पेंड BREAKING: 2 पंचायत सचिव निलंबित... जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई… यहां बड़ी लापरवाही... आदेश जारी... जानिए गंभीर मामला.....
CG- 2 सचिव सस्पेंड BREAKING: 2 पंचायत सचिव निलंबित... जिला पंचायत सीईओ ने की कार्रवाई… यहां बड़ी लापरवाही... आदेश जारी... जानिए गंभीर मामला.....

 2 Panchayat Secretary Suspended... Zila Panchayat CEO takes action

नायक भारत डेस्क : GPM जिले में शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही एवं लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर जनपद पंचायत गौरेला के ग्राम पंचायत बेलपत और ग्राम पंचायत डूगरा के पंचायत सचिवों को निलंबित किया गया है।


जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला द्वारा परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) को प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर जयलाल पैकरा सचिव ग्राम पंचायत बेलपत द्वारा लगातार पंचायत की महत्वपूर्ण योजनाओं में लापरवाही किये जाने के कारण एवं समीक्षा बैठक में लगातार अनुपस्थित रहने और ग्राम पंचायत की जानकारी उपलब्ध न होने तथा पंचायत बेलपत में कार्य प्रगति नही होने के कारण जयलाल पैकरा सचिव को निलंबित किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत बेलपत के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार शैलेन्द्र आयाम सचिव ग्राम पंचायत डाहीबहरा को दिये जाने हेतु आदेशित किया गया है।


इसी तरह मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला द्वारा परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) को प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर रविचंद कवर सचिव ग्राम पंचायत डूंगरा जनपद पंचायत गौरेला द्वारा अनाधिकृत रूप से विगत 1 वर्ष से अनुपस्थित रहने के कारण विभागीय कार्य अत्यधिक प्रभावित होने के कारण रविचंद कंवर सचिव ग्राम पंचायत डूंगरा जनपद पंचायत गौरेला को निलंबित किया गया है। वहीं ग्राम पंचायत डूंगरा के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार महेश यादव सचिव ग्राम पंचायत टीकरखुर्द को दिये जाने हेतु आदेशित किया गया है।