CG- अफसर निलंबित: कृषि विस्तार अधिकारी सस्पेंड.... शासकीय कार्यों में भारी लापरवाही....तत्काल प्रभाव से निलंबित.... अधिकारी के कारनामे जान रह जाएंगे हैरान.....
CG Officer Suspended: Agriculture Extension Officer Suspended जिला प्रशासन इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रहे है। काम में लापरवाही बरतने वाले अधकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। वहीं शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर तीन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निलंबित किया गया है।




CG Officer Suspended: Agriculture Extension Officer Suspended
नया भारत डेस्क GPM। जिला प्रशासन इन दिनों एक्शन मोड पर नजर आ रहे है। काम में लापरवाही बरतने वाले अधकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। वहीं शासकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर तीन ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को निलंबित किया गया है।
निलंबित अधिकारियों में पंकज तिवारी विकासखंड मरवाही, मनमोहन पैकरा विकासखण्ड पेंड्रा एवं राजेश पोर्ते विकासखण्ड गौरेला शमिल हैं। इन अधिकारियो द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में कृषकों का ई-केवाईसी कार्य की प्रगति अल्प होने, गौठानों में गोबर खरीदी, वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवम बिक्री में लापरवाही बरतने पर छत्तीसगढ सिविल सेवा आचरण संहिता के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है