पूरे भारत देश राज्यों के सभी मुख्यमंत्री में अव्वल नंबर पर है, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोजगार,शिक्षा स्वास्थ्य व कानून के मामले में.

The whole of India is at number one among all the chief ministers

पूरे भारत देश राज्यों के सभी मुख्यमंत्री में अव्वल नंबर पर है, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोजगार,शिक्षा स्वास्थ्य व कानून के मामले में.
पूरे भारत देश राज्यों के सभी मुख्यमंत्री में अव्वल नंबर पर है, छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रोजगार,शिक्षा स्वास्थ्य व कानून के मामले में.

NBL, 17/09/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. The whole of India is at number one among all the chief ministers of the country states, Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel in terms of employment, education, health and law.

आज कल भारत देश के बहुत से राज्यों में, धर्म के नाम पर चोरी चकारी के नाम पर महिलाओ व लड़कियों के साथ छेड़ छाड़ के मामले में कुछ ना कुछ हो रहा है, और दृश्य को पूरे देश वासियों को देखने को मिल रहा है, लेकिन छत्तीसगढ़ राज्य में इतने ज्यादा हावी नहीं है, इन दुष्कर्म के मामले में जितना अन्य राज्यों मे देखने व सुनने को मिलता है, पढ़े विस्तार से... 

वाकई  भारत देश में छत्तीसगढ़ राज्य के मूलरहवासीयों के आदर्श नीति के बराबर अन्य राज्यों के तुलना में कही अधिक है, सबले बढ़िया हमर छत्तीसगढ़िया का चरितार्थ देखने को मिलता है, वाकई छत्तीसगढ़ी लोग बहुत भोले भाले व सज्जन प्रवित्ति के होते हैं, जबकि छत्तीसगढ़ राज्य में भी सभी प्रकार के धर्मो के लोग निवास करते हैं, लेकिन आजतक कोई धर्म के वीपरित कोई लड़ाई व झगड़े नहीं हुए प्रबल रूप से और सभी मिलजुल कर रहते हैं, बल्कि अन्य राज्य मे रहने वाले धर्म के लोगों की आहत को सोशल मीडिया के माध्यम से देखने के कारण यदा कदा परिवर्तन देखने को आपको मिल जायेगा, लेकिन उत्तेजना के साथ नहीं इन्ही धर्म मतभेद के कारण हिंदू मुस्लिम एकता मे राजनीतिक दरार देखने को मिला पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के क्षेत्र कबीर कवर्धा में, लेकिन कुछ दिनों के अंदर शांत हो गया, यही हमारे छत्तीसगढ़ रहवासी का सबसे बड़ी खूबी है, जो दिल में नहीं रखते लड़ते झगड़ते और सब एक हो जाते हैं। 

इन्ही सब अच्छे कारणों के कारण छत्तीसगढ़ सरकार को ज्यादा बदनामी नहीं झेलना पड़ता है, और खास बात ये है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के मूलरहवासी है, और इन्ही के मिट्टी में उनके पूर्वज उपजे व जन्मे है, और छत्तीसगढ़ राज्य के छत्तीसगढ़ी परम्पराओ को भली भाँति जानते व मानते हैं, यही इन सब कारणों के कारण सीएम भूपेश बघेल अपने राज्य के लोगों की आवश्यकता को समझते है और पूरे करने का प्रयास भी करते हैं, और कुछ हद तक पुरा भी कर रहे हैं और इसमें शामिल भी होते हैं, केवल आज कमजोर स्थिति मे है उसका मुख्य कारण है केंद्र में उनका सरकार ना होना या केंद्र सरकार के तरफ से पुरा सहयोग ना मिलना जिससे सीएम भूपेश बघेल अपना राज्य के विकास का सपना अधूरा सा हो जाते हैं, फिर भी आज भूपेश बघेल सबल है अपने अच्छे कार्य नीति के कारण जो विपक्ष में बैठी बीजेपी नेताओं के लिए मुद्दा नहीं मिल पाते जिससे सरकार को घेर सके यही सीएम भूपेश बघेल का सबसे बड़ी ताकत है। और नयाभारत के नवयुवको के उपर एक भरोसा कायम कर रहे हैं कांग्रेस का सीएम भूपेश बघेल वक्त है बदलाव के साथ। 

देखा जाय तो वर्तमान में कांग्रेस का स्थिति अभी छत्तीसगढ़ राज्य में ताकतवर है, हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल अपना मोर्चा संभाले हुए हैं, और इन्ही भरोसे के साथ भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ मे पुनः इतिहास दोहरा सकते हैं, और आने वाले चुनाव में बीजेपी के दांत खट्टे कर सकते हैं, और लोहे का चना चबा सकते हैं। और आने वाले समय में वह सब करेंगे जो चुनाव के समय वादा किया गया था कांग्रेस पार्टी के द्वारा फिर बीजेपी के लिए सत्ता हासिल करना बड़ा ही मुश्किल हो जायेगी। भले ही केंद्र में बीजेपी आयेगा लेकिन राज्य में कांग्रेस का सरकार बनना तय है। 

आज राष्ट्रिय कांग्रेस का ताकत छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल व उनके सहयोगी नेताओं के अच्छे कार्यनीति के कारण बन सकते है, आज हर स्तर पर खरे उतर रहे हैं, और देश के अन्य राज्यों के सीएम से  छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल अव्वल नंबर पर है।