आज से मस्तूरी के हिर्री में लगने वाले 3 दिवसीय मेले का होगा आगाज यहां दूर-दूर से शिवजी पर जल अर्पित करने पहुंचते हैं लोग पढ़ें पूरी खबर




बिलासपुर//महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर भगवान भू-फोड़ महादेव के मंदिर ग्राम हिर्री मस्तूरी में आज से प्रारंभ होने जा रहा है। सरपंच गोविन्द राम केंवट ने बताया की मेला सुरक्षा समिति द्वारा मेला स्थल को साफ सफाई करवाकर आने वाले दुकानों को व्यवस्थित रूप से लगवाने में जुटे हुए हैं।
मस्तूरी विकासखंड के ग्राम हिर्री में विराजमान भूफोड़ महादेव महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर तीन दिवसीय मेले को लेकर मेला सुरक्षा समिति काफी उत्सुक है। मेला स्थल को भव्य रूप देने व दर्शनार्थियों को सुरक्षा मुहैया कराने के उद्देश्य से गठित यह समिति आसपास के व्यापारियों के अलावा दूरदराज के व्यापारियों, सिनेमाघर, हवाई झूला,मौत कुआं,झुला,जादूगर, होटल, मनिहारी,कपड़ा, बर्तन,जुता चप्पल दुकान, सहित मेले को आकर्षण करने वाले अन्य प्रतिष्ठानों को न्योता देकर मेला स्थल पर दुकान पंडाल लगाने की गुजारिश कर रहे है फल स्वरूप अधिकांश व्यवसायिक मेला स्थल पहुंचकर अपना पंडाल लगाने में व्यस्त हो गए हैं।वहीं भगवान भू-फोड़ महादेव मंदिर समिति द्वारा मंदिर को रंग रोहन करा कर देव स्थल को संवारने लिए हैं।ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शताब्दी पुरानी भू-फोड़ महादेव के नाम पर लगने वाला यह प्रथम मेला में प्रथम दिन मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ता है और जैसे ही प्रातः काल 4:00 बजे मंदिर का पट खुलता है की दूर दराज से पहुंचे कांवरियों का दल व मंदिर प्रांगण में पहुंचे श्रद्धालु जयघोष के नारों के साथ भोलेनाथ में जल अर्पित करने दूर दूर से लोग यहाँ पहुंचते है