173 यात्री को कोरोना BIG NEWS: फ्लाइट में लगातार दूसरे दिन कोरोना विस्फोट.... 173 यात्री निकले कोरोना संक्रमित.... मचा हड़कंप.......




...
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पंजाब के अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इटली से आई उड़ान में आज फिर यात्री कोरोना संक्रमित यात्री आए हैं। यहां अब तक 173 यात्रियों के टेस्ट पॉजिटिव निकले हैं। नॉइस एयरलाइन की उड़ान कुल 285 यात्रियों को लेकर मिलान शहर से अमृतसर पहुंची है। सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है। गुरुवार को भी इटली से आई इंटरनेशनल चार्टर्ड फ्लाइट में 170 में से 125 लोग संक्रमित मिले थे। पॉजिटिव रिपोर्ट की खबर पर इटली से आए यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया।
उनका तर्क था कि इटली से वह नैगेटिव रिपोर्ट लेकर आए तो फिर कुछ समय में पॉजिटिव कैसे हो गए? अब पंजाब सरकार ने सभी यात्रियों की पुन: टेस्टिंग का फैसला लिया है। देर शाम जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एयरपोर्ट पर पहुंचे। अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ बैठक की। इसके बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि इन यात्रियों का पुन: टेस्ट करवाया जाए। यदि रिपोर्ट में कुछ उलटफेर हुआ तो अगला कदम उठाया जाएगा। देर रात को सभी यात्रियों के सैंपल पुन: टेस्टिंग में लगाए गए हैं। पता चला है कि यदि सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई तो बीते गुरुवार को इटली से अमृतसर आए यात्रियों का भी पुन: टेस्ट होगा।
असल में, एयरपोर्ट पर एक निजी एजेंसी द्वारा रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। सिविल सर्जन ने कहा कि इसकी रिपोर्ट शनिवार सुबह तक आ जाएगी। ओमिक्रॉन वैरिएंट की बात करें तो देश में इसके मामलों की संख्या बढ़कर 3010 हो गई है। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 876 और 465 मामले हैं। ओमिक्रॉन के 3010 मरीजों में से 1196 मरीज रिकवर हो गए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 117,094 नए केस मिले हैं। इसके अलावा 302 लोगों की कोरोना से जान भी गई है।