Andrew Symonds Death: दिग्गज क्रिकेटर की कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत.... अचानक मौत से खेल जगत हैरान.... IPL से मिली बेशुमार दौलत तो, जिगरी यार ही बन बैठा था दुश्मन.... मंकीगेट से लेकर शराब पीकर बवाल करने तक.... जानिए पांच बड़े विवाद.....

Andrew Symonds Death, Andrew Symonds Controversies, Andrew Symonds Car Accident News नयाभारत डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का देर रात एक कार एक्सीडेंट (Car Accident) में निधन हो गया. 46 साल की उम्र में अचानक साइमंड्स के निधन की इस खबर के बाद से ही खेल जगत सदमे में है. महज 46 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले साइमंड्स को हमेशा इस बात का मलाल रहा कि कभी उनके करीबी मित्र रहे माइकल क्लार्क से उनका रिश्ता बिगड़ गया था. यारी टूट गई थी और इसकी वजह कोई झगड़ा नहीं, बल्कि IPL में मिले पैसे थे. साइमंड्स की कार टाउन्सविले में हादसे का शिकार हुई.

Andrew Symonds Death: दिग्गज क्रिकेटर की कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत.... अचानक मौत से खेल जगत हैरान.... IPL से मिली बेशुमार दौलत तो, जिगरी यार ही बन बैठा था दुश्मन.... मंकीगेट से लेकर शराब पीकर बवाल करने तक.... जानिए पांच बड़े विवाद.....
Andrew Symonds Death: दिग्गज क्रिकेटर की कार एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत.... अचानक मौत से खेल जगत हैरान.... IPL से मिली बेशुमार दौलत तो, जिगरी यार ही बन बैठा था दुश्मन.... मंकीगेट से लेकर शराब पीकर बवाल करने तक.... जानिए पांच बड़े विवाद.....

Andrew Symonds Death, Andrew Symonds Controversies, Andrew Symonds Car Accident News

 

नयाभारत डेस्क. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का देर रात एक कार एक्सीडेंट (Car Accident) में निधन हो गया. 46 साल की उम्र में अचानक साइमंड्स के निधन की इस खबर के बाद से ही खेल जगत सदमे में है. महज 46 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाले साइमंड्स को हमेशा इस बात का मलाल रहा कि कभी उनके करीबी मित्र रहे माइकल क्लार्क से उनका रिश्ता बिगड़ गया था. यारी टूट गई थी और इसकी वजह कोई झगड़ा नहीं, बल्कि IPL में मिले पैसे थे. साइमंड्स की कार टाउन्सविले में हादसे का शिकार हुई. (Andrew Symonds Death, Andrew Symonds Controversies, Andrew Symonds Car Accident News)

 

इस दुर्घटना में साइमंड्स को काफी गंभीर चोट आई थी और उन्हें बचाने क सभी प्रयास विफल रहे. पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, साइमंड्स के साथी खिलाड़ी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन समेत कई दिग्गजों ने भावुक ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. इसमें माइकल वॉन ने कहा कि साइमंड्स का निधन हो गया, यह बात हकीकत नहीं लग रही. हरभजन सिंह ने कहा, 'एंड्रयू साइमंड्स के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर अचंभित हूं. बहुत जल्दी चले गए. परिवार और दोस्तों के लिए संवेदनाएं हैं.' हरभजन सिंह के साथ साइमंड्स का 2008 में सिडनी टेस्ट के दौरान 'मंकीगेट' विवाद हुआ था. (Andrew Symonds Death, Andrew Symonds Controversies, Andrew Symonds Car Accident News)

 

साइमंड्स अपने पूरे करियर के दौरान विवादों में रहे थे. वो शानदार गेंदबाज और बल्लेबाज होने के साथ ही बेहतरीन फील्डर भी थे. इसी वजह से दिग्गजों से भरी ऑस्ट्रेलियाई टीम में उन्हें जगह दी गई थी, लेकिन समय से पहले ही उनका करियर खत्म हो गया. इसमें उनसे जुड़े विवादों का भी बड़ा हाथ था. साल 2008 में हरभजन सिंह के साथ एंड्रयू साइमंड्स का मंकीगेट विवाद काफी चर्चा में रहा था. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी और टेस्ट मैच में हरभजन सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे. दोनों के बीच बहस शुरू हुई और काफी आगे बढ़ गई. इस समय साइमंड्स ने हरभजन सिंह पर आरोप लगाए थे कि भज्जी ने उन्हें बंदर कहा था. (Andrew Symonds Death, Andrew Symonds Controversies, Andrew Symonds Car Accident News)

 

इसके बाद हरभजन सिंह के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज करा दी गई. सुनवाई में मैच रेफरी ने हरभजन सिंह को दोषी पाया और उन पर तीन टेस्ट मैच का बैन लगा दिया गया. इसके बाद अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई. सचिन भी यहां हरभजन के साथ पहुंचे थे. इस सुनवाई में हरभजन पर लगे गंभीर आरोप हटाए गए, उन पर लगा प्रतिबंध भी हट गया और अंत में उन्हें सिर्फ मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना देना पड़ा. साल 2008 में साइमंड्स पर एक पब में मारपीट करने के आरोप लगे थे. एक फैन उनको गले लगाकर फोटो खिंचवाना चाहता था. (Andrew Symonds Death, Andrew Symonds Controversies, Andrew Symonds Car Accident News)

 

इससे साइमंड्स नाराज हो गए थे और उन्होंने उस व्यक्ति के साथ मारपीट की थी. हालांकि, इस मामले के पुख्ता सबूत न होने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की थी. साल 2009 में टी20 विश्व कप खेलने के लिए साइमंड्स ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इंग्लैंड में गए थे. यहां, उन्होंने शराब पीकर एक क्लब में घंटों तक समय बिताया था. इसके बाद वो चैरिटी डिनर समारोह में नशे की हालत में पहुंच गए थे. इस समारोह में साइमंड्स ने आपत्तिजनक व्यवहार किया और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इससे बेहद नाराज हुए थे. (Andrew Symonds Death, Andrew Symonds Controversies, Andrew Symonds Car Accident News)

 

उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से बात करके उन्हें वापस ऑस्ट्रेलिया भिजवा दिया. इसके बाद उन्हें कभी भी ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह नहीं दी गई. साल 2008 में ऑस्ट्रेलियाई टीम बांग्लादेश के दौरे पर थी. यहां टीम की एक अहम मीटिंग चल रही थी, जिसमें सीरीज से जुड़े तैयारियों पर चर्चा हो रही थी. इस दौरान साइमंड्स कहीं मछली पकड़ने में व्यस्त थे. उस समय टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने सार्वजनिक तौर पर कहा था कि उन्हें सोचना होगा कि वो ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहते हैं या नहीं. (Andrew Symonds Death, Andrew Symonds Controversies, Andrew Symonds Car Accident News)

 

इसी वजह से उन्हें 2008 में भारत दौरे पर नहीं चुना गया था. साल 2009 में एंड्रयू साइमंड्स का एक टीवी इंटरव्यू काफी विवादों में रहा था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कई आपत्तिजनक बातें कही थीं. उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी ब्रैंडन मैक्कुलम के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया था. अपने साथी खिलाड़ी मैथ्यू हेडन को लेकर उन्होंने कहा था कि वो हेडन के घर सिर्फ इसलिए जाते थे ताकि उनकी पत्नी को देख सकें. बाद में कहा गया कि वो नशे में थे. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उन पर जुर्माना लगाया और मानसिक चिकित्सक से इलाज कराने की बात कही थी. (Andrew Symonds Death, Andrew Symonds Controversies, Andrew Symonds Car Accident News)