BIG NEWS- रायपुर एम्स में 33 इंटर्न और 3 सीनियर डॉक्टर को कोरोना.... एम्स में 3 सीनियर और 33 इंटर्न डॉक्टर्स के पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप.... एम्स ने की पुष्टि.... जहां जान की सबसे ज्यादा उम्मीद.... वहीं फूटा कोरोना बम.....

BIG NEWS- रायपुर एम्स में 33 इंटर्न और 3 सीनियर डॉक्टर को कोरोना.... एम्स में 3 सीनियर और 33 इंटर्न डॉक्टर्स के पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप.... एम्स ने की पुष्टि.... जहां जान की सबसे ज्यादा उम्मीद.... वहीं फूटा कोरोना बम.....

...

रायपुर 6 जनवरी 2022। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) रायपुर के 33 इंटर्न कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। इसमें 19 छात्र और 14 छात्राएं हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी कोविड पॉजीटिव हैं। इंटर्न को संबंधित हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। एम्स ने कहा है की सभी इंटर्न की स्थिति सामान्य है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर की तरफ से आगे बताया गया है कि आवश्यकता पड़ने पर इनके लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था की जा सकती है। किसी भी इंटर्न को हॉस्टल खाली करने के लिए नहीं कहा गया है। इस संबंध में जो सूचना प्रसारित की जा रही है वह पूर्ण रूप से आधारहीन है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर की तरफ से आधिकारिक तौर पर बताया गया है की "एम्स, रायपुर के 33 इंटर्न कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए हैं। इसमें 19 छात्र और 14 छात्राएं हैं। इनके अतिरिक्त तीन अन्य वरिष्ठ चिकित्सक भी कोविड पॉजीटिव हैं। इंटर्न को संबंधित हॉस्टल में आइसोलेट कर दिया गया है। सभी इंटर्न की स्थिति सामान्य है। आवश्यकता पड़ने पर इनके लिए विशेष वार्ड की व्यवस्था की जा सकती है। किसी भी इंटर्न को हॉस्टल खाली करने के लिए नहीं कहा गया है। इस संबंध में जो सूचना प्रसारित की जा रही है वह पूर्ण रूप से आधारहीन है।"

सीजी में कोरोना की बात करे तो 1615 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की कल पहचान हुई वहीं 29 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। कोरोना से आज कुल 1 मौतें हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 187, राजनांदगांव 36, बालोद 5, बेमेतरा 1, कबीरधाम 17, रायपुर 491, धमतरी 4, बलौदाबाजार 12, महासमुंद 4, गरियाबंद 2, बिलासपुर 250, रायगढ़ 157, कोरबा 99, जांजगीर-चांपा 63, मुंगेली 8, जीपीएम 4, सरगुजा 52, कोरिया 74, सूरजपुर 35, बलरामपुर 23, जशपुर 69, बस्तर 3, कोंडागांव 0, दंतेवाड़ा 3, सुकमा 4, कांकेर 9, नारायणपुर 0, बीजापुर 5, अन्य राज्य 0 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना के अब तक कुल 1012128 मरीज मिले हैं। जिसमें से 993961 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 4562 है। वहीं कोरोना से प्रदेश में अब तक कुल 13605 मौतें हो चुकी हैं।