CG के नए CJ: ये होंगे छत्तीसगढ़ के नए चीफ जस्टिस.... सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने भेजा प्रस्ताव.... लिस्ट में जस्टिस प्रशांत मिश्रा का भी नाम.... मिश्रा बनाए जा सकते हैं यहां के चीफ जस्टिस......




डेस्क। आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी को छत्तीसगढ़ का मुख्य न्यायधीश नियुक्त किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के हाईकोर्ट में नए चीफ जस्टिस की नियुक्तियों के लिए 8 जजों के नाम का प्रस्ताव केंद्र सरकार का भेजा है। आठ जजों की इस लिस्ट में छत्तीसगढ़ के एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा का भी नाम है। उन्हें आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में मुख्य न्यायधीश के तौर पर नियुक्त किया जा सकता है।
आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस अरूप कुमार गोस्वामी को छत्तीसगढ़ का मुख्य न्यायधीश नियुक्त करने की अनुशंसा भी है। जस्टिस प्रशांत मिश्रा अभी छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हैं। कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायधीश पीआर रामचंद्र मेनन रिटायर हुए थे। उसके बाद से सभी को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में कौन नया चीफ जस्टिस नियुक्त होगा? इस बात का इंतजार है।
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के साथ कुछ और राज्यों के उच्च न्यायालय में भी मुख्य न्यायधीशों की नियुक्ति की जानी थी। इसको लेकर अब सुप्रीम कोर्ट ने 8 जजों के नाम का प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव में आंध्रप्रदेश हाईकोर्ट - जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा, कोलकाता हाईकोर्ट - जस्टिस प्रकाश. श्रीवास्तव, कर्नाटक हाईकोर्ट - जस्टिस ऋतु राज अवस्थी, तेलंगाना हाईकोर्ट - जस्टिस सतीश चन्द्र शर्मा, मेघालय हाईकोर्ट - जस्टिस रंजीत व मोरे, गुजरात हाईकोर्ट - जस्टिस अरविंद कुमार और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट - जस्टिस आर.वी. मलिमथ नाम भी शामिल है।