सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: होटल में छापा.... कमरों से पकड़े गए 26 युवक-युवतियां.... रजिस्टर में दर्ज दो लोगों के नाम.... होटल रूम में आपत्तिजनक हालत में मिले 13 कपल.... युवती बोली, मैं बदनाम हो जाऊंगी, मुझे छोड़ दो.... पड़ोसी महिला को लेकर पहुंचा था 56 साल का व्यक्ति......




डेस्क। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पल्लवपुरम के एक होटल में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। छापामारी के दौरान टीम ने होटल से 26 युवक-युवतियों को पकड़ा। रजिस्टर में एंट्री दो लोगों की ही मिली। जिस पर पुलिस सभी को हिरासत में लेकर थाने ले आई। एएचटीयू की टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। छापेमारी के दौरान टीम ने होटल से 13 युवक-युवतियों को पकड़ा। होटल मैनेजर को भी गिरफ्तार कर एएचटीयू थाने लाई। रात में एएचटीयू थाने में पुलिस ने युवक व युवतियों से सहित होटल मैनेजर से पूछताछ की। इस दौरान एक युवती पुलिस से गुहार लगाती रही की मैं बदनाम हो जाऊंगी, मुझे छोड़ दो।
रुड़की रोड निवासी बैंक कर्मी का बेटा भी होटल में मिला है। 27 वर्षीय एस युवक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मैं अपनी प्रेमिका के साथ होटल में पहुंचा था। 3 हजार रुपये होटल में दिए थे। तभी पुलिस ने छापा मारकर हिरासत में ले लिया। पुलिस के अनुसार सभी जांच में बालिग पाए गए हैं। कई बिंदुओं पर जांच चल रही है। सभी के परिवार के लोगों को भी पुलिस ने बताया है। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की एक कालोनी निवासी युवक नोएडा में एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। युवक की दिसंबर माह में शादी होनी है।
इस बीच युवक अपनी मंगेतर को नवरात्र के लिए शॉपिंग की बात कहकर होटल पहुंचा। युवती और युवकों के परिजन भी रात में थाने पहुंच गये। युवती पुलिस से गुहार लगाती रही की मैं बदनाम हो जाऊंगी, मुझे छोड़ दो। नहीं तो मेरा करियर बर्बाद हो जाएगा। पकड़े गए जोड़ों में एक 56 साल का व्यक्ति भी शामिल है, जो पड़ोस की ही एक महिला को लेकर होटल में पहुंचा था। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। मेरठ से रेड लाइट एरिया खत्म होने के बाद पॉश कॉलोनियों में सेक्स रैकेट का धंधा जमकर फल फूल रहा है। हाईवे किनारे होटल पर सेक्स रैकेट का धंधा अधिक चल रहा है।