CG SP को कोरोना : छत्तीसगढ़ में इस जिले के एसपी कोरोना संक्रमित... अब इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव... पुलिस अधीक्षक व CMHO सहित कई लोग मिले पॉजेटिव….पुलिस महकमे में मचा हड़कंप……

CG SP को कोरोना : छत्तीसगढ़ में इस जिले के एसपी कोरोना संक्रमित... अब इनकी रिपोर्ट आई पॉजिटिव... पुलिस अधीक्षक व CMHO सहित कई लोग मिले पॉजेटिव….पुलिस महकमे में मचा हड़कंप……

........

कांकेर 15 जनवरी 2022। छत्तीसगढ़ एक बार फिर कोरोना का प्रकोप झेल रहा है। कोरोना वायरस के मामलों में भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।कल ही CG में  6153 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 30862 हो गए हैं।अब कांकेर में भी कोरोना का बड़ी तेजी से संक्रमण हुआ है। जिले के एसपी शलभ सिन्हा भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं।

पुलिस कप्तान के अलावे जिले के CMHO जेएल उईके भी कोरोना संक्रमित मिले हैं। सिर्फ अधिकारी ही नहीं कई नेता व पत्रकार से संक्रमित हैं। आपको बता दें कि कल जिले में कुल 99 कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीज जिले में 265 हो गये थे। कांकेर में इससे पहले ज्यादा संक्रमण नहीं दिख रहा था, लेकिन कल अचानक से कोरोना के आंकड़ों में उछाल हुआ है।

कोरोना का खौफ प्रदेश में बढ़ता जा रहा है। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़ के बाद अब इसका संक्रमण बस्तर के क्षेत्र में भी बड़ी तेजी से हो रहा है। कोंडगांव के स्कूल में कल ही कोरोना संक्रमित 17 बच्चे सहित 22 लोग पॉजेटिव मिले थे। 

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बेकाबू होने के साथ ही प्रशासनिक सख्ती बढ़ने लगी है। रायपुर जिला प्रशासन ने ऐसे 19 लोगों को चिन्हित किया है, जो होम आइसोलेशन का उल्लंघन करते पाए गए हैं। इन लोगों पर महामारी कानून के तहत FIR कराने की तैयारी है। इधर, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा- अभी यह संक्रमण सामान्य सर्दी-खांसी जैसा ही दिख रहा है। लोगों को पैनिक होने अथवा दहशत में आने की जरूरत नहीं है।

रायपुर जिला प्रशासन ने कोरोना ड्यूटी पर नहीं आए 121 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें से 120 कर्मचारियों को कोरोना की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के काम में लगाया गया था। उनको सर्किट हाउस के ऑडिटोरियम में बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अभनपुर की काउंसलर गरिमा साहू को भी कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। गरिमा को होम आइसोलेशन कंट्रोल रूम में ड्यूटी के लिए बुलाया गया था। नहीं आने की स्थिति में नोटिस जारी कर तीन दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है।