CG अयांश को लॉटरी में फ्री मिलेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन : 6 माह के मासूम को मिलेगी नयी जिंदगी….. स्विट्जरलैंड से आयेगा दुलर्भ बीमारी से लड़ रहे आयांश के लिए बेशकीमती इंजेक्शन….पढ़िये कैसे मिला लॉटरी में 16 करोड़ का इंजेक्शन……

CG अयांश को लॉटरी में फ्री मिलेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन : 6 माह के मासूम को मिलेगी नयी जिंदगी….. स्विट्जरलैंड से आयेगा दुलर्भ बीमारी से लड़ रहे आयांश के लिए बेशकीमती इंजेक्शन….पढ़िये कैसे मिला लॉटरी में 16 करोड़ का इंजेक्शन……

बिलासपुर 5 सितंबर 2021। 6 माह के मासूम आयांश को अब नयी जिंदगी मिलेगी। स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी की दुर्लभ बीमारी से जुझ रहे आयांश के लिए 16 करोड़ के इंजेक्शन का इंतजाम हो गया है। अच्छी बात ये है कि आयांश को ये बेशकीमती इंजेक्शन लॉटरी में मुफ्त मिलेगा। बिलासपुर का आयाशं फिलहाल अपने पिता अंचल और आशु के साथ बैंग्लुरू के अस्पताल में है, जहां जल्द ही उसे 16 करोड़ का ये इंजेक्शन लगेगा।

 

 

 

दरअसल स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी नाम की बीमारी से जूझ रहे आयांश के लिए माता-पिता ने सोशल मीडिया के जरिये मदद की गुहार लगायी थी, हालांकि इस दौरान कुछ लोग मदद के लिए आगे भी आये, लेकिन स्विट्जरलैंड की नोवार्टिस कंपनी के इंजेक्शन की कीमत करोड़ों में होने की वजह से मदद कम पड़ जा रही थी। हालांकि अब मुफ्त में इंजेक्शन मिलने की बात के बाद बिलासपुर के अंचल और आशु के घर पर मानों खुशियों की बरसात हो गयी है।

 

 

 

 

16 करोड़ के इंजेक्शन से इलाज था संभव

 

 

 

दरअसल बिलासपुर के राजकिशोर नगर में रहने वाले कारोबारी अंचल के 6 माह के बेटे अयांश को स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी बीमारी है। इस बीमारी से ग्रसित बच्चे के मसकुलर और बोन इतने कमजोर हो जाते हैं वो मूवमेंट भी नहीं कर पाता। आयांश इस बीमारी के ग्रसित होने की वजह से काफी दर्द में रहता था, वो पलट भी नहीं पाता था और उसके हाथ-पांव हिल-डुल भी नहीं पाते थे। डाक्टरों को दिखाने पर डाक्टरों ने उसे स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी बीमारी बतायी, जिसका इलाज जोल्जेंसमा इंजेक्शन से ही संभव था। इस इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपये हैं। बेबस मां-पिता ने इंजेक्शन के लिए सोशल मीडिया में कई दफा गुहार लगायी, लेकिन कहीं से इतनी मदद नहीं मिल पायी।

 

 

 

 

 

लॉटरी से फ्री में मिलेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन

 

 

 

दरअसल स्विटजरलैंड की कम्पनी नोवार्टिस कंपनी जोल्जेंसमा इंजेक्शन बनाती है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये हैं। इसी बीच आयांश के माता-पिता को ये खबर मिली कि दवा कंपनी हर साल 100 बच्चों के लिए एक लॉटरी ड्रा निकालती है, जिसमें नाम आने पर उसे फ्री में दवा दिया जाता था। इस उम्मीद के साथ कि, शायद आयांश का भी उस लॉटरी में निकल जाये… अयांश के पिता ने लॉटरी का फार्म भर दिया। कंपनी ने बैंग्लुरू में मौजूद आयांश के पिता अंचल से संपर्क कर खुशखबरी दी है कि उनके बेटे का नाम लॉटरी में निकला है और कंपनी फ्री में उन्हे इंजेक्शन उपलब्ध करायेगी।

 

 

 

 

आयांश का इलाज बैंग्लुरू में ही चल रहा था, जहां अस्पताल के लोगों से कंपनी ने संपर्क भी कर लिया है ,जल्द ही बच्चे को इंजेक्शन कंपनी मुहैय्या करायेगी, ताकि बच्चे को नही जिंदगी मिल सके।