भारतीय सिंधु सभा द्वारा बाल संस्कार शिविरों का किया शुभारंभ




भीलवाड़ा। भारतीय सिंधु सभा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बाल संस्कार शिविरों का आयोजन आज शनिवार को सिंधुनगर स्थित पूज्य झूलेलाल मंदिर से प्रारम्भ किया गया। शिविर प्रभारी राजेश माखीजा व मनोज बहरवानी ने बताया कि, जिले में 4 स्थानों पर शिविर का आज शनिवार को शुभारंभ किया गया। शिविर 15 दिवसीय का होगा। शिविर का आयोजन पूज्य झूलेलाल मंदिर सिंधु नगर, बापू नगर, शास्त्री नगर एवं गुलाबपुरा में किया गया। इन शिविरों में 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को सिंधी भाषा एवं साहित्य संकृति की जानकारी के साथ साथ अन्य गतिविधियों जैसे पेंटिंग, मेहंदी, ढोलक, कविता, गायन, नृत्य आदि चीजें भी सिखाई जा रही है। संभाग प्रभारी वीरूमल पुरसानी ने कहा कि, बाल संस्कार शिविर में उपस्थित करीब 50 बच्चों को प्रदेश कार्यालय से प्राप्त पुस्तकों का वितरण किया गया। शिक्षक लता लालवानी, हिना देवानी, मोना बहरवानी, ज्योति जेठानी, मुस्कान जगत्यानी, कशिश कलवानी, वाणी नीहलानी व निखिल मुलचंदानी ने बच्चों को नि:शुल्क अपनी सेवाए दीं। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र रंगलानी, सतीश महाराज, बाबू महाराज, गंगाराम पेशवानी, आसनदास लिमानी, गौभक्त किशोर लखवानी, राजेश हलवाई, परमानन्द तनवानी, मनोहर लालवानी, हरीश मानवानी, धीरज पेशवानी आदि उपस्थित थे।