CG ब्रेकिंग: टूरिस्ट को लेकर गयी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त… प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के पास बस पलटी.... 53 पर्यटक थे सवार.... बस पलटते ही मची चीख-पुकार....

CG ब्रेकिंग: टूरिस्ट को लेकर गयी बस हुई दुर्घटनाग्रस्त… प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के पास बस पलटी.... 53 पर्यटक थे सवार.... बस पलटते ही मची चीख-पुकार....

...

 

गरियाबंद। गरियाबंद जिले के प्रसिद्ध घटारानी पर्यटक स्थल के पास पर्यटकों से भरी बस पलट गई। घटारानी पार्किंग स्थल से कुछ ही दूरी पर जतमई मार्ग के लिए निकली एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई है। बस में सवार पर्यटक जांजगीर चांपा के बताए जा रहे है। जांजगीर के 53 पर्यटक बस में सवार थे। घायलों को फिंगेश्वर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए जाने की खबर है। जतमई घटारानी से लौटते समय एक यात्री बस के पलट जाने से उसमें सवार लोग घायल हुए हैं।

बस जांजगीर-चांपा जिले से आया था। इसमें सवार जांजगीर चांपा के निवासी गंगरेल बांध भी घूमने गए थे। वहां से लौटते हुए वे गरियाबंद जिले में स्थित जतमई घटारानी पर्यटन स्थल का भ्रमण करने गए थे। जतमई घटारानी से लौटते समय एक ढलान के पास, जहां एक मोड भी है, बस के पलट जाने से उसमें सवार यात्री घायल हो गए। जानकारी मिली है कि जिस समय यह दुर्घटना हुई वहां चीख-पुकार मच गई। घायलों को फिंगेश्वर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।