अगर राजनीतिक लाभ लेना होता तो बीजेपी के पीएम नरेंद्र मोदी देश में सभी वस्तुओं के महंगे दाम कम कर देते, जैसे आज कांग्रेस शासित राज्य और कांग्रेस पूरे देश में महंगाई कम करने की बात कर रहे हैं, लेकिन केंद्र ने ऐसा क्यों नहीं किया?

If there was political gain, BJP's PM Narendra Modi would have reduced the

अगर राजनीतिक लाभ लेना होता तो बीजेपी के पीएम नरेंद्र मोदी देश में सभी वस्तुओं के महंगे दाम कम कर देते, जैसे आज कांग्रेस शासित राज्य और कांग्रेस पूरे देश में महंगाई कम करने की बात कर रहे हैं, लेकिन केंद्र ने ऐसा क्यों नहीं किया?
अगर राजनीतिक लाभ लेना होता तो बीजेपी के पीएम नरेंद्र मोदी देश में सभी वस्तुओं के महंगे दाम कम कर देते, जैसे आज कांग्रेस शासित राज्य और कांग्रेस पूरे देश में महंगाई कम करने की बात कर रहे हैं, लेकिन केंद्र ने ऐसा क्यों नहीं किया?

NBL, 06/07/2023, Lokeshwer Prasad Verma Raipur CG: If there was political gain, BJP's PM Narendra Modi would have reduced the expensive prices of all commodities in the country, like today Congress ruled states and Congress are talking about reducing inflation in the whole country, but why didn't the Center do this?

अगर सही मायने में अगर देश की जनता जागरूक होकर ये कहे केंद्र में बीजेपी सरकार हर घरेलू उत्पाद में टैक्स लगाकर महंगे दामों मे देश के जनता को बेच रहे हैं और इस महंगाई की चर्चा देश के कोने कोने मे हो रही है, जो जवलंत मुद्दा बना हुआ है देश में क्या वाकई यह महंगाई से केंद्र सरकार देश के विकास कार्यो में गति ला रही है, या यू ही हम देश के जनता महंगाई की मार झेल रहे हैं, बढ़ती महंगाई दर पर सवाल उठाने वाले सख्स से जरूर यह उत्तर देश के पढ़े लिखे जनता को पूछना चाहिए ताकि समझ में आये हम देश वासियों को की देश में महंगाई आज क्यों है और कांग्रेस के पास इस महंगाई से उबरने की उपाय क्या है? 

अब सवाल इसलिए पूछना जरूरी हो गया है, आज बीजेपी शाषित केंद्र सरकार गैस सिलेंडर 1200 के पार महंगे दामों मे देश के लोगों को बेच रहे हैं और इसी गैस सिलेंडर को कांग्रेस शाषित राज्य में 500 रुपिया में दे रहे है या देने की वादा कर रहे है, तो इस तरह से सस्ते दामो में कांग्रेस शाषित राज्य कैसा दे रहा है और केंद्र सरकार इतने महंगे दामों में देश के लोगों क्यों बेच रहे हैं। 

यहाँ पर दिमाग की घण्टी बजाना जरूरी है, क्योकि देश के सभी वर्ग के लोग अपना रुपिया बचाना चाहते हैं, जो बीजेपी केंद्र सरकार गैस सिलेंडर 1200 के पार दे रहे हैं हम जनता को और वही गैस सिलेंडर को कांग्रेस शाषित राज्य अपने राज्य की जनता को 500 रुपिया में दे रहे हैं, तो इस तरह से तो कांग्रेस शाषित राज्य के लोगों को 700 रुपिया की बचत हो गया और एक गैस सिलेंडर अतिरिक्त और आ जायेगा तो इस तरह से बीजेपी से अच्छे तो कांग्रेस पार्टी ठीक है।जो बीजेपी केंद्र सरकार के 1200 रुपिया के गैस सिलेंडर को कांग्रेस शाषित राज्य सरकार 500 रुपिया में दे रही हैं, जो राज्य में 2 करोड़ के लगभग जनसंख्या आबादी है और 1 करोड़ 50 लाख लोग लाभार्थी है और हर लाभार्थी को 500 रुपिया में गैस सिलेंडर कांग्रेस सरकार देगा तो राज्य के लाभार्थी लोगों की रुपिया की बड़ी बचत होगा और इसका अधिभार सस्ते में देने वाले सरकार को अतिरिक्त भार सहना होगा और 1200 गैस सिलेंडर को 500 रुपिया मे कांग्रेस शाषित राज्य सरकार अपने राज्य के जनता को सस्ते दामो में दिया और 700 रुपिया को राज्य सरकार केंद्र सरकार गैस सिलेंडर वितरण कंपनी को देगा तो कहाँ से फ़ायदा हुआ राज्य को बल्कि अपने राज्य के लोगों को सस्ते दामो में देकर कर्ज दार हो गए कांग्रेस शाषित राज्य सरकार और पूरी तरह से राज्य को कर्ज के तले दबा देगा फिर इसका भार सस्ते में गैस सिलेंडर लेने वाले को भुगतना पड़ेगा और इस सस्ते में देेंने से राज्य की विकास होना संभव नहीं बल्कि विनाश होना संभव है।

कान को इधर से पकड़े या उधर से पकड़े लेकिन कान को ही आप पकड़ेंगे वैसा ही चाहे आप बीजेपी केंद्र सरकार की 1200 रुपिया का महंगे दामों में गैस सिलेंडर खरीद ले या कांग्रेस के द्वारा 500 रुपिया से सस्ते दामो में गैस सिलेंडर खरीद ले लेकिन महंगाई का दर्द झेलना ही होगा हम देशवासीयो को लेकिन 1200 रुपिया महंगे दामों का दर्द एक बार ही झेलना पड़ेगा लेकिन 500 रुपिया के सस्ते दामो की दर्द आप नहीं सह पाएंगे इतना असनीय पीड़ा दायी दर्द देगा, आप राज्य के हर एक व्यक्ति कर्ज दार बन जायेंगे ये मै नहीं बल्कि महंगाई दर के उपर रिसर्च करने वाले एक्सपर्ट बोल रहे हैं और यह सब राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस कर रहे है जो देश के लोगों को समझना होगा।

आजके महंगाई दर बढ़ने का मुख्य कारण कोविड 19 कोराना और रूस युक्रेन युद्ध जो दुनिया के बहुत से देशों को आर्थिक स्थिति के संकट से गुजरना पड़ रहा है,और महंगाई दर आसमान छू रहे है, हर घरेलू उत्पाद के हर वस्तुओ में महंगाई दर बढ़ रहा है और धीरे धीरे सब कंट्रोल होगा फिर भी दुनिया देशों से कही अच्छे बेहतर स्थित में है भारत दो साल के कोरोना वायरस के लाकडाउन से अब उबर कर आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है और अब भारत विकास की ओर अग्रसर हो रहा है, इस महंगाई का आरोप लगा रहे है विपक्षी दलों के नेताओं के द्वारा केंद्र सरकार के उपर यह बिल्कुल बेबुनियादी बात है, जबकि सस्ते देने की राजनीति कर देश में अपना वर्चस्व स्थापित करने के ध्येय से देश के लोगों को गुमराह कर रहे हैं, सस्ता या रोजगार सब मिलेगा देश में लेकिन कुछ और समय लगेगा कुछ भारत के अंदर की मजबूती से कुछ विदेश नीति के माध्यम से आने वाले समय काल भारत के हर वर्गो के लिए बेहतर होगा और आज जो कांग्रेस सस्ते और रोजगार देने की बात कर रहे है जल्दबाजी में ये बिल्कुल राजनीतिक फायदे के लिए है उनके यह घोषणा करना देश हित उन्नति के लिए सही नही है। 

आज देश में विपक्षी दलों के नेताओं की राजनीतिक मतभेद इतना बढ़ चुका है की सभी विपक्षी दल मिलकर देश के पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी को हटाने व हराने के चक्कर में देश के लोगों को आजके महंगाई व रोजगार के लुभावने वादे कर अपना राजनीतिक स्तर व राजसत्ता स्थापित करने के लिए कुछ भी वादे कर देश व राज्य को आर्थिक संकट में डाल सकते है, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए देशवासियों को अपना देश को कैसे मजबूत बनाये या सस्ते के चक्कर में पड़कर देश को कमजोर होने से कैसे बचाये इस पर विचार जरूर करे अब देश कुछ विकास की गति से आगे बढ़ रहा है, और इस महंगाई दर के बढ़ते कारण कौन है और किस कारण से बढ़ा हैं महंगाई दर इस पर विशेष जानकारी रखे और देश के लोगों को जानकारी देवे सस्ते राजनीति से दूर रहे और राजनीति करे भी तो सही देश हित में निर्णय लेकर राजनीति करे जो देश हित उन्नति के लिए बेहतर है। 

क्या कांग्रेस और उनके सहयोगी दल मिलकर देश की महंगाई दर को कम करेंगे और देश को विकास की ओर ले जाएंगे या पतन की ओर, जरा सोचिए देशवासियों।