सांदीपनी पब्लिक स्कूल में आज से बीस दिवसी निशुल्क समर कैंप का हुआ रोमांचक आगाज वेस्टर्न डांस पेंटिंग योगा वैदिक गणित स्पोकन इंग्लिश संगीत के अंतर्गत प्यानो गीटार तबला हारमोनियम एवं गायन कला की मिलेगी तालीम पढ़े पूरी खबर




मस्तूरी/ अंचल की प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सीबीएसई बोर्ड मान्यता प्राप्त विद्यालय सांदीपनी पब्लिक स्कूल पेंड्री मे आज से निःशुल्क समर कैंप प्रारम्भ हुआ ।
क्षेत्र के समस्त विद्यालयीन छात्र,छात्रओ मे रचनात्मक अभिरुचि व कलात्मक विधा को निखारने एवं ग्रीष्मावकाश का सदुपयोग करने के उद्देश्य से यह समर कैंप 4 मई 2022 से 25 मई 2022 तक अयोजित किया जा रहा है ।
बीस दिवसीय समर कैंप का प्रारंभ सरस्वती वन्दना व मधुर गीत संगीत के साथ हुआ । उपरोक्त शिविर मे फन एन्ड लर्न विधि से विभिन्न गतिविधिया संचालित की जा रही है शिविर मे विशेष रूप से बालिकाओं को आत्म रक्षा हेतु मार्शल आर्ट (कराटे) की कला सिखाई जा रही है । इसके अतिरिक्त वेस्टर्न डांस ,पेंटिंग ,योगा, वैदिक गणित ,इस्पोकन इंग्लिश , संगीत के अंतर्गत प्यानो, गीटार ,तबला ,हारमोनियम,एवं गायन कला, की कक्षाएं लगाई जा रही है ।
ग्रीष्म शिविर मे संदीपानी पब्लिक स्कूल के आलावा अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी भाग ले रहे हैं ।
संस्था के प्रधान अध्यापक श्री जितेंद्र कुमार दाश ने विद्यालय द्वारा उक्त शिविर संचालित करने पीछे विद्यार्थियों की प्रतिभा को निर्बाध रूप से विकसित करना बताया ।
शिविर के पहले दिन बच्चों मे बहुत उत्साह दिखाई दिया इस अवसर पर नर्सिंग महाविद्यालय की उपप्रचार्या श्रीमती सनख़ातिर
सेल्वी ,प्रशासनिक प्रमुख श्री संजीव साहू तथा समस्त शिक्षकगण उपस्थित थे ।
ज्ञात हो कि यह शिविर पूरी तरह निःशुल्क है।