यूजर्स ध्यान दें!.... 360 रुपये कम देकर भी 365 दिन का प्लान.... रोज 2GB डेटा और Disney + Hotstar भी.... जानिए इसके बारे में.....

Attention users 365 days plan by paying 360 less 2GB data per day and Disney + Hotstar too

यूजर्स ध्यान दें!.... 360 रुपये कम देकर भी 365 दिन का प्लान.... रोज 2GB डेटा और Disney + Hotstar भी.... जानिए इसके बारे में.....

...

डेस्क। एयरटेल ने हाल ही में अपने 2999 रुपये के प्रीपेड प्लान को अपग्रेड किया है। कंपनी ने इस प्लान में Disney+ Hotstar Mobile का मुफ्त सब्सक्रिप्शन जोड़ा है। इस प्लान में आपको रोज 2 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS भेजने की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा, अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल फ्री ट्रायल, विंक म्यूजिक, शॉ एकेडमी, और फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं। एयरटेल 365 दिनों की वैलिडिटी वाले दो प्लान एक जैसी सुविधाओं के साथ आते हैं, हालांकि इनकी कीमत में 360 रुपये का फर्क है। 

यानी आप 360 रुपये कम देकर भी 365 दिनों की वैलिडिटी, रोज 2GB डेटा और Disney + Hotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन जैसी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। बता दें कि इसी तरह की सुविधाएं कंपनी के 3359 रुपये के प्लान में भी दी जा रही है। यह प्लान भी 365 दिनों के लिए रोज 2 जीबी डेटा ऑफर करता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज 100 SMS के साथ Disney+ Hotstar Mobile का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा। इसके अलावा, अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल फ्री ट्रायल, विंक म्यूजिक, शॉ एकेडमी, और फास्टैग पर 100 रुपये कैशबैक जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं।