3 बच्चे की मौत CG बिग न्यूज़ :- दो सगे भाई सहित तीन बच्चे की मौत…नहाने गये तीन बच्चे नदी में डूबे…गोताखोरों की मदद से घंटो मशक्कत के बाद गहरे पानी से निकाला गया शव….

3 बच्चे की मौत CG बिग न्यूज़ :- दो सगे भाई सहित तीन बच्चे की मौत…नहाने गये तीन बच्चे नदी में डूबे…गोताखोरों की मदद से घंटो मशक्कत के बाद गहरे पानी से निकाला गया शव….

 

बलरामपुर 30 जून 2021। नहाने गये दो सगे भाई सहित तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के चनान नदी की है। तीनों बच्चे के शव को निकालकर पोस्टमार्टमे के लिए भेज दिया गया है।

 

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर नवडीह गांव के तीन बच्चे दिनेश 10 वर्ष, भाई प्रियांशु 7 वर्ष और दोस्त रंजीत 7 वर्ष परिजनों को बिना बताए आज सुबह चनान नदी नहाने के लिए आये थे। इस दौरान तीनों एक साथ नदी में कूद गये। कुछ देर बाद तीनों गहरे पानी में डूबने लगे।

 

बच्चों को डूबता देख इसकी सूचना आसपास के लोगों ने कोतवाली थाना को दी, तबतक के तीनों बच्चें डूब चुके थे।

 

इधर सूचना के बाद मौके पर गोताखोर की टीम और पुलिस की टीम पहुंची। टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद तीनों बच्चें के शव को पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोताखोरों को भी बुला लिया गया। इसके बाद बच्चों की तलाश शुरू हुई। करीब एक घंटे बाद दोनों भाइयों दिनेश और प्रियांशु के शव मिल गए, लेकिन तीसरे बच्चे रंजीत का पता नहीं चल रहा था। काफी कोशिशों के बाद गोताखोर दोपहर करीब 2 बजे घटना स्थल से दूर उसका शव बरामद कर सके। हालांकि अभी यह पता नहीं चल सका है कि बच्चों के डूबने के बारे में परिजनों को कैसे जानकारी हुई।