सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: माल में चल रहा था देह व्यापार का धंधा.... स्पा सेंटर में 4 युवतियों के साथ 9 लोग पकड़े गए.... स्पा सेंटर का अश्लील VIDEO मिलने के बाद मारा छापा... बेहद आपत्तिजनक स्थिति में मिले युवक-युवतियां.....
sex racket busted Prostitution 9 people 4 girls found objectionable condition




sex racket busted
Ghaziabad News: दिल्ली से सटे साहिबाबाद के एक माल में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। रुद्रा नामक स्पा सेंटर का एक अश्लील वीडियो पुलिस को मिला था, जिसके बाद पुलिस ने यहां छापा मारा। पुलिस जब छापा मारने पहुंची तो स्पा सेंटर पर कमरों का नजारा शर्मसार करने वाला था। गाजियाबाद (Ghaziabad) के एक माल में स्पा सेंटर के नाम पर देह व्यापार (Prostitution) का धंधा किया जा रहा था। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली इलाके में महागुन माल के बेसमेंट में यह जिस्म फरोशी का काम हो रहा था।
छापेमारी के दौरान स्पा के दो अलग अलग बंद कमरों में दो जोड़े आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने सेंटर से 9 लोगों को पकड़ा है, जिसमें 4 युवतियां और 5 युवक शामिल हैं। गिरफ्तार लोगों में सेंटर का संचालन करने वाली युवती भी शामिल है। हालांकि स्पा सेंटर का मालिक अभी फरार है। सीओ इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि माल के स्पा सेंटर की अश्लील वीडियो पुलिस को मिलने के बाद अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय निखिल चक्रवर्ती और कौशांबी पुलिस टीम ने महागुन माल के बेसमेंट में रूद्रा स्पा सेंटर में छापेमारी की। पुलिस टीम को देखकर वहां हड़कंप मच गया।
मौके से पकड़े गए युवकों-युवतियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अभय कुमार मिश्र ने बताया कि युवतियों से पूछताछ की गई। पता चला कि रिसेप्शन पर मौजूद युवती ने उन्हें अधिक पैसे कमवाने का लालच देकर देह व्यापार के गंदे धंधे में शामिल किया था। स्पा सेंटर राजकुमार का है। वह मौके पर नहीं मिला है। मौके से पकड़े गए नितिन, राशिल अल्वी, अजय कुमार, कुनाल, अंकित और चारों युवतियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के उच्चाधिकारियाें को महागुन माल के स्पा सेंटर की अश्लील वीडियो मिली।
उन्होंने इसकी पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र को सूचना दी। बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े पांच बजे अभय कुमार मिश्र ने अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय निखिल चक्रवर्ती व पुलिस टीम के साथ महागुन माल के बेसमेंट में चलने वाले रूद्रा स्पा सेंटर में छापा मारा। पुलिस व प्रशासनिक टीम को देखकर वहां भगदड़ गई। रिसेप्शन पर जीटीबी एन्क्लेव, दिल्ली की एक युवती और मंडावली, दिल्ली का नितिन कुमार मिला। आफिस में सोफे पर महाराजपुर की एक युवती बैठी मिली। पूछताछ में पता चला कि दोनों ग्राहक का इंतजार कर रही हैं। सोफे पर ही पुरानी सीमापुरी, दिल्ली का राशिद अल्वी और राज मार्केट साहिबाबाद का अजय मिला। दो कमरे बंद मिले। उनमें दो जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। युवकों की पहचान साहिबाबाद गांव के कुनाल व न्याय खंड-तीन के अंकित के रूप में हुई।