MBBS डॉक्टर और IRPS अधिकारी गजब की YouTuber भी.... पूर्व IAS और कद्दावर BJP नेता ओपी चौधरी की धर्म पत्नी आदिति पटेल ने यूट्यूब पर बस्तर की खूबसूरती को विश्व के सामने रखा.... CG के पर्यटन को दिया बढ़ावा.... लोग बोले, काबिल-ए-तारीफ......




नयाभारत डेस्क : अदिति पटेल एक समान्य घराने से नाता रखती हैं यूपीएससी उत्तीर्ण करके रेल्वे में IRPS पद पर पदस्थ है व मूल् रूप से अदिति एमबीबीएस डॉक्टर है और पूर्व IAS वा वर्तमान के भाजपा के कद्दावर नेता ओपी चौधरी की धर्म पत्नी है।इस लिए ये जानकारी दी जा रहीं है क्युकी अदिति ने जो विगत कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ के पर्यटन को यूट्यूब के माध्यम से बस्तर की खूबसूरती को विश्व के सामने जो उन्होंने रखा है वो काबिल-ए-तारीफ है ,
अदिति ने छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के पर्यटन स्थलों को इतनी गहराइयों में जाके अपने चल चित्र मे उजागर किया है जिससे ऐसा ऐहसास होता है कि ये चल चित्र डिस्कवरी ,हिस्ट्री जैसे इंटरनेशनल चैनल मे प्रस्तुत करने की शक्त आवश्यकता है।
जिस बस्तर को लोग नक्सल गड़ समझते थे वहीं बस्तर इतना खूबसूरत भी है व इतना मनोरम दृश्यों से भरा है यह अदिति ने दिखाया। जानते तो सभी थे कि चित्रकूट एक विशाल जलप्रपात है परंतु महसूस अदिति ने अपने चलचित्र के माध्यम से कराया ,
देखा तो सभी ने था डोकरा शिल्प परंतु इस शिल्प की बारीकियों को इस शिल्प के इतिहास को अदिति ने अपने चल चित्र मे दर्शाया ।ट्रैवल के दौरान टकराय रास्ते मे 76,70 साल के वृद्ध जोड़े जो मन से अभी भी युवा है और मोटर साइकिल से पूरे भारत मे साथ भ्रमण करते है उन्हें जय वीरू की संज्ञा देते हुए इस मन मोहक पल को आपने चलचित्र मे कैद करके दर्शाया है जो देखने योग्य है।
इन प्रेरणा दायी वा प्रकृति की सुंदरता को अपने चलचित्र में दर्शाने के चलते "ट्रैवल वीथ अदिति" सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक इंस्टाग्राम,यूट्यूब मे धमाल
मचाइ हुई हैं,
"ट्रैवल वीथ अदिति" पेज मे कुछ ही दिनों में मिलियन ऑफ व्यू आने लगे है।
हम आशा करते है कि अदिति अपने भारत सरकार की नौकरी का दायित्व निभाते हुए व्यस्त शेड्यूल मे से समय निकाल कर, निरंतर छत्तीसगढ़ के पर्यटन को इतनी ही बारीकियों से अपने चल चित्र मे दर्शाते रहेंगी ताकि छत्तीसगढ़ का पर्यटन एक नयी ऊंचाइयों को छूवे