CG- मौत का LIVE VIDEO: साइकिल से गिरा शराबी.... टूटकर बोतल पेट में जा धंसी.... तड़प-तड़पकर निकला दम.... देखें VIDEO में साइकिल से जा रहा युवक अचानक गिरा और मिनट भर से पहले ही हो गई मौत.....
LIVE video of death A young man going on a bicycle suddenly fell and died before a minute




....
रायपुर। साइकिल से जा रहा युवक अचानक गिरा और मिनट भर से पहले ही मौत हो गई। वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक साइकिल से कहीं जाते वक्त गिर जाता है। गिरने के बाद वह उठता है। थोड़ी देर इधर-उधर देखता है। फिर उसका हाथ अपने पेट की ओर जाता है। जैसे ही युवक का हाथ पेट पर लगता है। वहां से खून का फौवारा छूट पड़ता है और युवक तत्काल वहीं गिर जाता है। फिर कभी नहीं उठ पाता। उस युवक की मौत हो जाती है।
बताया जा रहा है कि अमीनपारा का रहने वाला इंदेश्वर घर लौटते वक्त भी शराब के नशे में ही था, उसे खुद को संभालने या किसी से मदद मांगने का मौका नहीं मिला और इस हादसे ने उसकी जान ले ली। पास के एक मकान में ये सब कुछ CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। घटना क जांच पुरानी बस्ती थाने की पुलिस कर रही है। रायपुर शहर में मौत का एक लाइव वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक शराबी की जान चली गई। जिंदगी के गम भुलाने के लिए वो जिस शराब का सहारा लेता रहा, मौत का कारण भी वही बनी।
मामला रायपुर के लाखेनगर इलाके का है। इस हादसे में शराब की बोतल कातिलाना साबित हुई, ये बोतल शख्स की कमर में ही फंसी हुई थी। इंदेश्वर ठाकुर नाम का यह व्यक्ति, कमर में शराब की बोतल फंसाकर साइकिल चला रहा था। वो अपने घर जा रहा था तभी लाखे नगर की सड़क की ढलान के पास एक गली में संतुलन बिगड़ा और इंद्रेश्वर गिर पड़ा। वह पेट के बल जमीन पर गिरा और इसी दौरान कमर में फंसी शराब की बोतल टूट गई और इंद्रेश्वर के पेट में जा घुसी।
देखें वीडियो