महिला की पिटाई VIDEO: प्रेमी-प्रेमिका के बीच हो रही थी लड़ाई.... ब्वॉयफ्रेंड से गाली-गलौच कर रही थी लड़की.... मामला शांत कराने पहुंचे डिलीवरी ब्वॉय ने महिला की कर दी पिटाई.... कर दी थप्पडों की बारिश.... लड़की को जड़े धड़ाधड़ थप्पड़... देखें VIDEO......
video viral social media Woman thrashed fight boyfriend girlfriend food delivery boy slapped girl




viral video
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. पहले एक लड़की बीच सड़क पर अपने बॉयफ्रेंड से लड़ती और लगातार उससे गाली-गलौच करती दिख रही है. सड़क पर भीड़ जमा होने लगी है, लेकिन लड़का चुपचाप सुनता रहता है. इस दौरान वो सड़क किनारे पड़ा पत्थर भी उठाती है और अपने बॉयफ्रेंड की स्कूटी पर मार देती है. लेकिन इसके बाद वाला वीडियो काफी हैरान करने वाला है. इस झगड़े के दौरान वहां से गुजरने वाले एक फूड डिलीवरी बॉय ने इस लड़की को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन लड़की इतने गुस्से में थी कि उसने फूड डिलीवरी वाले उस लड़के पर ही गुस्से में चिल्लाना शुरू कर दिया.
ये बात उसे सहन नहीं हुई और उसने बीच सड़क पर ही लड़की को एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए. करीब तीन-चार थप्पड़ मारने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उसे रोकने की कोशिश भी की लेकिन वह मारता ही जाता है. अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. मामला ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर का है, जहां बीच सड़क पर लड़ रहे कपल को शांत कराने के लिए आने वाला शख्स ही हाथापाई पर उतर आया. घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के पहले हिस्से में लड़की अपने ब्वॉयफेंड को काफी भला-बुरा सुनाती नजर आ रही है.
इस दौरान वो सड़क किनारे पड़ा पत्थर भी उठाती है और अपने ब्वॉयफ्रेंड की स्कूटी पर मार देती है. फूड डिलीवरी वाला लड़का उस लड़की को कई थप्पड़ मारता है. करीब तीन-चार थप्पड़ मारने के बाद वहां मौजूद कोई दूसरा शख्स उसे रोकने की कोशिश करता है लेकिन वो फिर उस लड़की को थप्पड़ मारता है. बताया जा रहा है कि फूड डिलीवरी वाला वो शख्स कपल की लड़ाई सुलझाने की कोशिश कर रहा था लेकिन लड़की ने उसी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी जिसके बाद उससे रहा नहीं गया.