जोंधरा पास के भिलौनी और गोपालपुर में आज कक्षा पांचवी की परीक्षा परिणाम किये गए जारी जाने किसने किसने पाया कौन कौन स मुकाम कौन कौन रहे उपस्थित पढ़े पूरी खबर




बिलासपुर//आज जोंधरा पास के भिलौनी और गोपालपुर में कक्षा पांचवी की परीक्षा परिणाम घोसीत की गई इससे पहले विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रसाद बांटे गए उसके बाद परिणामो की जानकारी और रिजल्ट वितरण का कार्य शुरू किया गया जहाँ भिलौनी प्राथमिक शाला में इंद्रजीत कैवर्त ने 92% लेकर स्कूल में टॉप किया तो वर्षा कैवर्त 90.5% और मेवेश कैवर्त 90.4% ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया वही अगर बात करे गोपालपुर प्राथमिक स्कूल की तो वहां उर्मिला केंवट प्रथम रही तानिया ने दूसरा तो खगेश ने तीसरा स्थान हासिल किया आपको बताते चले की नविन प्राथमिक शाला गोपालपुर में निमिषा प्रथम लक्की द्वितीय तो प्रियंका ने पुरे स्कूल में तीसरा स्थान पाया है आपको बताते चले की उपस्थित लोगों ने परीक्षा परिणाम पर बहुत हर्ष व्यक्त किया है इस दौरान स्कूल संकुल समन्वयक रोहित कुमार प्रजापति एच एम केशव कुमार पटेल शिक्षक राजू कुमार निराला गोपालपुर सरपंच दिलचंद महेश्वरी चौहान शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष जीवन लाल आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता नीरा केंवट एच एम् शांति कंवर एच एम् नरेंद्र मरकाम शिक्षक दीपक भोग सिंह नरेश लता साहू घनश्याम आदि लोग उपस्थित रहे