CG स्कूली बच्चों को कोरोना: यहां स्कूल रहेगा अभी बंद…. आदेश जारी… सिर्फ इन्ही कक्षाओं का होगा संचालन.... पॉजेटिविटी रेट तय से ज्यादा.... इन जिलों के स्कूलों में बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव.... 15 दिन के लिए स्कूल किया गया बंद....

CG स्कूली बच्चों को कोरोना: यहां स्कूल रहेगा अभी बंद…. आदेश जारी… सिर्फ इन्ही कक्षाओं का होगा संचालन.... पॉजेटिविटी रेट तय से ज्यादा.... इन जिलों के स्कूलों में बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव.... 15 दिन के लिए स्कूल किया गया बंद....

जांजगीर/ सूरजपुर। स्कूल खोलते ही स्कूली बच्चों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। अधिकांश जिलों में तो स्कूल खुल चुके हैं, लेकिन कुछ इलाकों में कोरोना की वजह से स्कूल अब तक नहीं खुल पाया है। जांजगीर जिले के दो विकासखंड में कोरोना के संक्रमण की वजह से स्कूलों को नहीं खोला जायेगा। जांजगीर के जैजैपुर और सक्ती में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से ज्यादा है, लिहाजा इन दो विकासखंड में स्कूलों को नहीं खोला जायेगा।

हालांकि इन दो विकासखंड जैजैपुर और सक्ती में संचालित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित की जायेगी। वहीं अन्य संस्थाओं में सिर्फ आनलाइन क्लास ही संचालित होगी, आफलाइन क्लास नहीं संचालित की जायेगी। जांजगीर जिले के मालखरौदा और डभरा विकासखंड में पूर्व में जारी किये गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल का संचालन किया जायेगा।

सक्ती जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बाबत सभी बीईओ, सभी प्राचार्य और इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य को आदेश जारी कर दियाहै। वहीं जांजगीर कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने बताया है कि स्कूल के संचालन को लेकर गाइडलाइन में उल्लेखित है कि जहां पॉजेटिविटी रेट 1 प्रतिशत से ज्यादा है वहां स्कूल ना खोले जाये, सप्ताहिक समीक्षा में जैजैपुर और सक्ती में पॉजेटिविटी रेट 1 प्रतिशत से ज्यादा रहा है, इसलिए वहां स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है, जैसे ही पॉजेटिविटी रेट कम होगा, स्कूल का संचालन शुरू हो जायेगा।

सूरजपुर में 3 बच्चे कोरोना पॉजेटिव 

सूरजपुर में एक ही स्कूल में तीन स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। ये मामला प्रतापपुर विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल पंछीडांड़ का है, जहां स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल को दो सप्ताह के लिए बंद करने का निर्देश दिया गया है। स्कूल खुलने के दूसरे दिन दो छात्राओं से सहित तीन स्कूली बच्चों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। 


दरअसल स्कूल खुलने के दूसरे दिन स्कूल प्रबंधन की तरफ से बच्चों और स्कूल स्टाफ का एंटीजन टेस्ट कराया गया था, एंटीजन टेस्ट में 12वीं की दो छात्राओं और 10वीं के एक छात्र की रिपोर्ट पॉजेटिव आयी, वहीं शिक्षकों व अन्य बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। स्कूल में संक्रमित बच्चे मिलने के बाद तत्काल स्कूल को बंद करने का आदेश दिया गया है। 15 दिन के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है। 

स्कूल के प्रधान पाठक नसीम अंसारी ने बताया कि स्कूल खुलने का आज दूसरा दिन था, आज कुल 73 बच्चे स्कूल में उपस्थित थे, जिनका एंटीजन टेस्ट कराया गया है, स्कूल के तीन बच्चे पॉजेटिव मिले हैं, जिसके बाद स्कूल को 15 दिन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है, स्कूली बच्चों का पूर्व की भांति आनलाइन क्लास जारी रहेगा।