Sex Racket: सेक्स रैकेट का धंधा पड़ा मंदा तो कॉल गर्ल्स से कराने लगी शादी के बाद ठगी.... दलाल ने किया खुलासा.... लुटेरी दुल्हन चलाती है देह व्यापार का धंधा.... हुआ ये बेहद चौंकाने वाला खुलासा... लुटेरी दुल्हन के कारनामे जान रह जाएंगे दंग.....
Business sex racket slowed down started cheating marriage call girls exploits robber bride stunned




Sex Racket
खंडवा। जब सेक्स रैकेट का धंधा मंदा हो जाता है तो ऐसी लड़कियां दुलहन बन ठगी करने का काम करती हैं। मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित छैगांवमाखन थाना क्षेत्र में किसान को ठगने वाली लुटेरी दुलहन के बारे में नए खुलासे हुए हैं। ठगी करने वाली दुलहन के बारे में पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि लुटेरी दुलहन सेक्स रैकेट का धंधा भी चलाती है। वह यह सेक्स रैकेट मुंबई में चलाती है लेकिन सेक्स रैकेट से ज्यादा कमाई ठगी करने में होने की वजह से वह लड़कियों के एक गिरोह को ठगी करने के लिए भी इस्तेमाल करती है। Business sex racket slowed down started cheating marriage call girls exploits robber bride stunned
पुलिस जांच में एक और चौंकाने वाली बात सामने आई है कि ठगोरी दुलहन और उसके साथ तकरीबन 30 लड़कियां इस काम मे शामिल हैं। जो मुंबई में सेक्स रैकेट चलाती हैं । यहीं से दलाल ऐसी लड़कियों का इस्तेमाल करते हैं। जो आसानी से ठगी कर निकल सकती है। इस मामले में पकड़ाए दलाल विलासराव की तरह देश भर में दलालों का भी एक रैकेट इन से जुड़ा हुआ है । सेक्स रैकेट में जिन का धंधा मंदा हो जाता है। दलाल उन्हें टारगेट करते हैं और उन्हीं से ठगी का काम करवाते हैं।Business sex racket slowed down started cheating marriage call girls exploits robber bride stunned
इस मामले की जांच कर रहे एएसआई नंदराम वासुरे और उनकी टीम ठगी करने वाली दुलहन की तलाश में मुंबई गई थी। एएसआई वसुरे ने बताया कि ठगी की वारदात करने वाली पूजा और उसकी बहन नेहा की लोकेशन मुंबई में मिली है। पूजा मुंबई में ही रहती है और वहां सेक्स रैकेट में भी शामिल है। दलाल विलासराव का पूजा से वही संपर्क हुआ था। बता दें की ठगने वाली दुलहनों का जाल मध्य प्रदेश के अन्य जिलों में भी फैला हुआ है। खंडवा के किसान को ठगने वाली पूजा और नेहा की बात करें तो उसने खंडवा के अलावा इंदौर और महू में भी शादी के नाम पर ठगने की वारदात की हैं।Business sex racket slowed down started cheating marriage call girls exploits robber bride stunned