शासकीय प्राथमिक शाला -बकरकुदा में कक्षा पांचवीं के बच्चों को दी गई विदाई पढ़े पूरी खबर




शासकीय प्राथमिक शाला -बकरकुदा में आज छात्र-छात्राओं के उत्साहवर्धन के लिए कक्षा पांचवीं के बच्चों को विदाई दिया गया। इस अवसर पर संकुल प्राचार्य के. आर. रजक ने कहा कि देश के विकास के लिए शिक्षा परम आवश्यक है बच्चे अच्छे पढ़े लिखे आगे बढ़े। बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम आयोजन में प्रधानपाठक निर्मला घोरे समन्वयक ,कमलाकांतबंशी ,बंजारे, अंचल मैडम, किरण सिंह ठाकुर मैडम, सीमा राजगीर मैडम, राठौर सर, साहू सर, भार्गव सर सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहें।