अजीबोगरीब Viral Video: हैरान करने वाली घटना.... पक्षियों का झुंड अचानक जमीन पर गिरा.... कई मरे.... पक्षियों का झुंड आसमान से गिरा और गिरते ही हुई मौत.... देखें वीडियो.....

shocking incident a flock of birds suddenly fell on the ground many died people said

अजीबोगरीब Viral Video: हैरान करने वाली घटना.... पक्षियों का झुंड अचानक जमीन पर गिरा.... कई मरे.... पक्षियों का झुंड आसमान से गिरा और गिरते ही हुई मौत.... देखें वीडियो.....

...

डेस्क। मेक्सिको में पक्षियों का एक झुंड रहस्यमय तरीके से आसमान से अचानक गिर गया, जिसमें से बहुत से नीचे फुटपाथ से टकराकर मर गए। इस अजीबोगरीब घटना का वायरल हो रहे वीडियो से पता चलता है कि कैसे सैकड़ों पीले सिर वाले ब्लैकबर्ड्स मरते हुए दिखाई दिए। मेक्सिको में चिहुआहुआ के निवासियों ने फुटपाथ पर मरे हुए पक्षी मिलने पर पुलिस को सूचना दी। 

मैक्सिको के कुआउटेमोक शहर में पक्षियों का एक झुंड आसमान से अचानक जमीन पर आ गिरा। झुंड में सैकड़ों पीले सिर वाले ब्लैक बर्ड्स शामिल थे। इनमें कई परिंदों की मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कई लोगों ने इस घटना के लिए पॉल्यूशन, 5G टेक्नोलॉजी और बिजली के तारों को जिम्मेदार ठहराया है।

अन्य पक्षियों का झुंड भी हो सकता है जिम्मेदार

बर्ड एक्सपर्ट्स के मुताबिक- घटना की वजह यह भी हो सकती है कि पेरेग्रीन या बाज जैसे किसी बड़े पक्षी ने इनके शिकार की कोशिश की हो, इससे बड़ी संख्या में पक्षी जमीन पर गिरकर मर गए हों।

क्या है 5G करंट या नेटवर्क

अमेरिका में 5G होम इंटरनेट सर्विस अक्टूबर 2018 में शुरू की गई थी। ये हाई-स्पीड इंटरनेट तकनीक सबसे पहले अप्रैल 2019 में साउथ कोरिया में लॉन्च की गई थी। उसके बाद से इसमें 26 देश और जुड़े। फिलहाल 5G के 19 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। इनमें से अधिकतर चीन के हैं, जहां 5G अक्टूबर 2019 में ही लॉन्च हुआ था।

देखें वीडियो