65 साल तक देश में कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी के प्रतिस्पर्धी बने हुए हैं और बीजेपी देश के सभी राज्यों में सत्ता में आ रही है, आगामी 2024 के चुनाव परिणाम स्थानीय पार्टियों के सत्ताधारी नेताओं के लिए सिरदर्द होंगे. . हो जाएगा.

Congress remained in power in the country for 65 years

65 साल तक देश में कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी के प्रतिस्पर्धी बने हुए हैं और बीजेपी देश के सभी राज्यों में सत्ता में आ रही है, आगामी 2024 के चुनाव परिणाम स्थानीय पार्टियों के सत्ताधारी नेताओं के लिए सिरदर्द होंगे. . हो जाएगा.
65 साल तक देश में कांग्रेस सत्ता में रही, लेकिन आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीजेपी के प्रतिस्पर्धी बने हुए हैं और बीजेपी देश के सभी राज्यों में सत्ता में आ रही है, आगामी 2024 के चुनाव परिणाम स्थानीय पार्टियों के सत्ताधारी नेताओं के लिए सिरदर्द होंगे. . हो जाएगा.

NBL, 20/03/2023, Lokeshwer Prasad Verma, Raipur CG: Congress remained in power in the country for 65 years, but today Congress leader Rahul Gandhi remains BJP's competitor and BJP is coming to power in all the states of the country, the upcoming 2024 election results will be a headache for the ruling leaders of local parties. , Will be done.

आज देश के बहुत से राज्यों में स्थानीय लोकल रुलर दलों की सत्ता है, और कांग्रेस पार्टी से कई गुना मजबूत भी है, जैसे वेस्ट बंगाल, ओडिसा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और पंजाब,बिहार में और बाकी देश के अन्य राज्यों में भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों के साथ सत्ता में काबिज होकर सत्ता में बैठे है। लेकिन आज भी कांग्रेस नेता व राहुल गाँधी देश में मजबूत विपक्षी पार्टी बनकर सत्ता धारी बीजेपी पार्टी से डटकर मुकाबला कर रहे है, और कई विवादो से घिरे हुए भी है उनके अपने बेबाक बोल चाल के कारण। 

रियल में कांग्रेस पार्टी नेता व उनके अपने चहेते नेता राहुल गाँधी अपने बाप दादा, दादी के मजबूत कांग्रेस को बचाना चाहते हैं, और फिर से देश में मजबूती के साथ लाना चाहते हैं देश के सत्ता में, और खूब मेहनत भी किये है, भारत जोड़ों यात्रा के माध्यम से, लेकिन देश के अन्य राज्यों में बैठे स्थानीय लोकल रुलर पार्टी नेता कांग्रेस नेता राहुल गाँधी को तवज्जो ही नहीं देता और वह अकेला पड़ जाता है, और इसका फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिल रही है। 

लेकिन आज बीजेपी केवल और केवल कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ही अपने मेन कम्पिटेटर क्यों मानते हैं, इसका भी वजह है, आज देश के सत्ता में काबिज है बीजेपी और उनके पार्टी के मजबूत नेता है देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और पीएम मोदी आज बीजेपी व देश के लोगों के नजरों में मजबूत नेता के रूप में दिखता है, और कांग्रेस नेता राहुल गांधी इनके सामने बौना दिखता है, देश के अच्छे मजबूत राजनीतिक नेता के मामले में, जबकि देश के अन्य राज्यों के स्थानीय रुलर पार्टी के नेता लोग भी मजबूत है, लेकिन वह केवल अपने राज्यों तक ही सीमित रह जाते हैं और केंद्र के मामलों से दूर रहते हैं, और इसका बेनिफिट बीजेपी को भरपूर मिल रही है। 

बीजेपी जानबुझ कर कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपना प्रतिद्वंदी मानते हैं, और इसका कारण है कांग्रेस पार्टी के 65 साल देश की सत्ता में काबिज होने का इनका पुराना अंहकार जो इन कांग्रेस नेताओ को नया ऊर्जा नही मिल पा रही है, कांग्रेस अपने वही पुरानी घिसीपीटी राजनीति में लगे हुए है जो उनको विरासत में मिला है, देश के बहुत से लोगों के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी मजबूत नेता नहीं दिख रहा है, तो फायदा बीजेपी व पीएम नरेंद्र मोदी को मिलना जायज है। 

आने वाले 2024 के चुनाव में देश के बहुत से राज्यों में चुनाव है, और कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस नेता को बीजेपी अपना कम्पिटेटर मानेंगे व मानते रहेंगे तो देश के बहुत स्थानीय लोकल रुलर नेता व उनके दलों के उपर बुरा असर पड़ेगा यह भी हो सकता है, कही उस राज्य में उनका सत्ता उखड़ ना जाए और बीजेपी उन राज्यों में अपना सत्ता बना के ना बैठ जाए और साथ में कांग्रेस पार्टी का नय्या भी ना डुबो दे भारतीय जनता पार्टी व पीएम नरेंद्र मोदी।

इसलिए कांग्रेस पार्टी व उनके चहेते नेता राहुल गांधी को सम्भल कर चलना चाहिए, और अपने बोल चाल की भाषा को कंट्रोल मे रखनी चाहिए जितना भी हो सके देशहित में उच्च विचार रखनी चाहिए, ये शब्द कड़वा जरूर है लेकिन यही उनके हित में है। और कांग्रेस नेता ज्यादा से ज्यादा हो सके तो बीजेपी व पीएम मोदी के राजनीति से दूर रहना चाहिए ना ही बिना फायदे के बीजेपी का टीआरपी बढ़ाये कांग्रेस नेता राहुल गांधी जो एक कहावत बन कर ना रह जाए, जानबुझ कर अपने आप अपने पैर में कुल्हाड़ी मारने वाले बात ना हो जाए। यह आर्टिकल मै अपने अनुभव से लिखा हूँ, यह कोई व्यक्ति विशेष के उपर प्रहार नहीं किया गया मेरे द्वारा ना की मेरे न्यूज के द्वारा बल्कि यह लेख सत्य का दर्पण है और आने वाले समय काल में लोगों को दिखने ना लग जाए यह लेख में लिखे गए शब्द।