करैहा में कर्मा माता की जयंती के अवसर पर निकली कलश यात्रा....

करैहा में कर्मा माता की जयंती के अवसर पर निकली कलश यात्रा....
करैहा में कर्मा माता की जयंती के अवसर पर निकली कलश यात्रा....

नगरी ब्लाक के ग्रामीण साहू समाज करैहा द्वारा भक्त शिरोमणि माता कर्मा की कलश यात्रा गांव में गाजे-बाजे के साथ निकाली गई जिसका जगह जगह आतिशबाजी वा फूलों की बारिश कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात मां कर्मा की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया,व अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनोज साक्षी सभापति जिला पंचायत धमतरी, विशेष अतिथि के रूप में अखिलेश दुबे, क्षेत्रीय अध्यक्ष जय कृष्णा साहू, सचिव लेख राम साहू, आनंद साहू जनपद पंचायत नगरी, कौशिल्या देवी कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत करैहा, ग्रामीण अध्यक्ष छन्नू राम साहू, सचिव रोशन साहू, रतिराम नाग, धनीराम ध्रुव, व बैगा सोभी राम नेताम, मन्ना राम नेताम,अमर बत्ती तारण,कोता बाई ध्रुव, अनिरुद्ध साहू, अमृतलाल साहू, कृष्णा साहू, टेमंत साहू, रमेश साहू, हरिराम साहू, राजेंद्र साहू, भानु राम साहू, कोमल साहू, गोविंद साहू, सहित बड़ी संख्या में समाजजन व गांव से कर्मा जयंती कार्यक्रम में उपस्थित होकर आयोजन का सफल बनाया गया।