डीजल चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से डीजल जप्त,इस खदान से बोलेरो वाहन से देते थे घटना को अंजाम,हरदीबाजार पुलिस की कार्यवाही.......

डीजल चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से डीजल जप्त,इस खदान से बोलेरो वाहन से देते थे घटना को अंजाम,हरदीबाजार पुलिस की कार्यवाही.......
डीजल चोरी करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार,आरोपियों के कब्जे से डीजल जप्त,इस खदान से बोलेरो वाहन से देते थे घटना को अंजाम,हरदीबाजार पुलिस की कार्यवाही.......

नयाभारत   18जून2022 हरदीबाजार क्षेत्रान्तर्गत डीजल, कोयला, कबाड़ चोरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, आज सुबह मुखबीर से सूचना मिली कि एक सफेद कलर के बोलेरो वाहन में कुछ लोग दीपका खदान से डीजल चोरी कर आमगांव दीपका बाईपास रोड की तरफ आ रहें हैं कि सूचना पर हमराह स्टॉफ के रवाना होकर घेराबंदी किया गया जो आमगांव दीपका बाईपास से होते हुए एक सफेद कलर का बोलेरो वाहन आते दिखा जिसे रोककर चेक किया तो उक्त बोलेरो में आगे पीछे नंबर प्लेट में रेजिस्ट्रेशन नंबर नही था तथा बोलेरो वाहन में ड्रायवर के आलावा 02 अन्य लोग बैठे हुए थे। जिसमें यशवंत पटेल (वाहन चालक) पिता स्व. जगदीश पटेल उम्र 25 वर्ष, साकिन सुराकछार, थाना बांकीमोंगरा, जिला कोरबा, शिवकुमार पटेल पिता स्व. मंगतू राम पटेल उम्र 19 वर्ष साकिन नेवसा, चौकी हरदीबाजार,जिला कोरबा, राजेन्द्र कुमार गढ़ेवाल पिता मनहरण गढ़ेवाल उम्र 23 वर्ष साकिन रेलडबरी उतरदा चौकी हरदीबाजार जिला कोरबा सवार थे। बोलेरो के पीछे सीट पर 35-35 लीटर क्षमता वाले प्लास्टिक के 06 जरीकेन मे 210 लीटर डीजल कीमती 20580 /- होना पाया गया,मौके पर ही तीनों को उक्त डीजल रखने एवं परिवहन कर ले जाने के संबंध में दस्तावेज पेश करने बोला गया तथा बोलेरो ड्रायवर को वाहन के संबंध में कागजात पेश करने कहा गया जो उक्त तीनों द्वारा डीजल रखने व परिवहन के संबंध में तथा बोलेरों वाहन का कोई कागजात नही होना बताया, बोलेरों में भरे डीजल के चोरी k होने की पूर्ण संभावना पर तीनों आरोपियों के संयुक्त कब्जे से प्लास्टिक के 06 जरीकेन में भरा कुल 210 लीटर कीमती 20580/- व चोरी में प्रयुक्त बोलेरो वाहन कीमती लगभग 800000 रू. को जप्त किया गया,आरोपियों का कृत्य 41 (1-4)द प्र स, 379, 34 भादवि.का पाये जाने से आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक मयंक मिश्रा चौकी प्रभारी हरदीबाजार,प्र.आर.अजय पाण्डेय,आर. संजय चन्द्रा,आर. तिपेन्द्र तंवर,आर. गौतम पटेल, आर. कमल कैवर्त्य,आर. सोहन पटेल रहे।