CG- स्कूल में टॉयलेट साफ कर रहे छोटे बच्चे VIDEO: करने आए थे पढ़ाई... बच्चे कर रहे टॉयलेट की सफाई.... सफाई कर्मी 120 दिनों से हड़ताल पर.... देखें OMG वीडियो.....
Chhattisgarh School Students Cleaning Toilet Video Viral Bemetara: सोशल मीडिया में स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन छोटे बच्चे टॉयलेट की सफाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है की सफाईकर्मियों के हड़ताल की कारण स्कूल में बच्चों को कलम-कॉपी के बदले टॉयलेट साफ करने वाला ब्रश और झाड़ू पकड़ना पड़ रहा है.




Chhattisgarh School Students Cleaning Toilet Video Viral
Bemetara: सोशल मीडिया में स्कूल का वीडियो वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन छोटे बच्चे टॉयलेट की सफाई कर रहे हैं. बताया जा रहा है की सफाईकर्मियों के हड़ताल की कारण स्कूल में बच्चों को कलम-कॉपी के बदले टॉयलेट साफ करने वाला ब्रश और झाड़ू पकड़ना पड़ रहा है. (school students cleaning toilet video viral)
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले के केंवछि गांव का एक सरकारी स्कूल है, जहां बच्चे टॉयलेट साफ कर रहे हैं. एक बच्चा कमोड में पानी डाल रहा है तो दूसरा छोटा बच्चा टॉयलेट क्लीनर ब्रश से कमोड रगड़ रहा है. जांजगीर और कवर्धा के स्कूलों में भी बच्चे क्लास रूम में झाड़ू लगाते, मकड़ियों के जाल साफ करते दिखाई दे रहे हैं. (school students cleaning toilet video viral)
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 120 दिनों से स्कूल के सफाई कर्मी धरने पर बैठे हुए हैं. उन्होंने हड़ताल कर दी है. (school students cleaning toilet video viral)