CG बुजुर्ग से लिव-इन के नाम पर ठगी : 72 साल के बुजुर्ग को 62 साल की महिला से फ़ोन पर हुई दोस्ती…..साथ रहने की खाई क़सम….फिर जो हुआ… लिव इन में रहने की बात कहकर इतने रुपए ठगे…….




डेस्क :- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 72 साल के बुजुर्ग को 61 साल की महिला से दोस्ती करना महंगा पड़ गया है। बुजुर्ग और महिला ने दोस्ती के बाद लिव-इन में रहना तय किया था। लेकिन बुजुर्ग शख्स अब 1.2 लाख रुपए ठगी का शिकार हो गया है। महिला उससे अलग-अलग बहाने से पैसे लेकर भाग निकली है। बुजुर्ग ने अब फरार महिला के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
62 साल की महिला को दोस्त बनाना भारी पड़ गया। लिव-इन में रहने की बात कहकर महिला ने बुजुर्ग के डेढ़ लाख रुपये ठगे और फिर रफ्फूचक्कर हो गयी। महिला लिव इन में रहने की बात कहकर अचानक से गायब हो गयी। इस दौरान रूपये ठगने का सिलसिला जारी रहा, अब परेशान बुजुर्ग ने थाने में FIR दर्ज करायी है। 72 साल का बुजुर्ग शिक्षा विभाग का रिटायर कर्मचारी है, जबकि उनकी महिला दोस्त खुद को टेलीकॉम डिपार्टमेंट से रिटायर कर्मचारी बताती थी। कमाल की बात ये है कि इतनी बड़ी रकम देने वाले असीम और लेने वाली अंजू आज तक एक दूसरे से मिले भी नहीं थे, सिर्फ फोन पर बातचीत के आधार पर दोस्ती हुई और फिर वो पैसे लेकर गायब हो गयी।
मिर्जा असीम बेग बिलासपुर के जरहाभाठा के रहने वाले हैं, जो कुछ सालों पहले शिक्षा विभाग के रिटायर हुए हैं। उनकी पत्नी भी शिक्षा विभाग में ही पोस्टेड थी, जिनकी मौत 14 साल पहले हो गयी थी। रिटायरमेंट के बाद बिल्कुल अकेले रह रहे मिर्जा असीम ने न्यूज पेपर में आये मैरिज ब्यूरो के विज्ञापन के आधार पर कॉल किया। जिनके जरिये बिल्हा की रहने वाली अंजू नाम की महिला का संपर्क नंबर मिर्जा असीम को मिला।
मैरिज ब्यूरो ने इसके एवज में साढ़े आठ हजार रूपये लिये। संपर्क नंबर के आधार पर असीम और अंजू में दोस्ती हुई। अंजू ने बताया कि वो विधवा है और टेलीफोन डिपार्टमेंट से रिटायर हुई है, महिला असीम मिर्जा के साथ लिव-इन में रहने की बात कहने लगी। असीम मिर्जा के मुताबिक 11 जुलाई को उनके साथ रहने आने वाली थी, लेकिन उससे पहले अचानक ही महिला ने फोन कर कहा कि उसके रिश्तेदार को हार्ट अटैक आ गया है, इसलिए वो मध्यप्रदेश जा रही है।
फिर मामा के इलाज के नाम पर महिला पैसा ठगती रही, 1.20 लाख रुपये महिला ने अब तक बुजुर्ग से ठग लिये। इस दौरान जब बुजुर्ग असीम ने महिला को पैसे लौटाने को कहा तो महिला ने फोन उठाना बंद कर दिया। इस मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज कराया गया है।