पंडरिया नगर की ज्वलनशील समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।

पंडरिया नगर की ज्वलनशील समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने एसडीएम को दिया ज्ञापन।

पंडरिया-भारतीय जनता पार्टी पंडरिया के महिला मोर्चा ने गुरुवार दोपहर नगर के विभिन्न मांगों को लेकर कलेक्टर के नाम एसडीएम डीआर डाहिरे को ज्ञापन सौपा।सौपे गए ज्ञापन में पांच सूत्रीय मांगों को शामिल किया गया है,जिसमें गांधी चौक से महामाया चौक,कुशालबन्द पारा,समरूपारा होते हुए पुराने बस स्टैंड तक निर्माणाधीन बीटी सड़क को शीघ्र पूरा करने, आज से 3 वर्ष पूर्व आबादी सर्वे किया गया था राजस्व विभाग के द्वारा लेकिन नगर के लगभग 500 लोगों को अब तक आबादी पट्टा नहीं मिला है साथ ही 40 से 50 आबादी पट्टा से संबंधित विवाद  तहसील पंडरिया में प्रकरण लंबित है उस पर सुनवाई नहीं की जा रही है उस पर सुनवाई कर प्रकरण का जल्द से जल्द निराकरण करने,वार्ड क्रमांक 3 नरेंद्र गुप्ता के घर से अनिल शर्मा के घर तक,वार्ड क्रमांक 4 में पिंटू ठाकुर के घर के पास तथा वार्ड क्रमांक 2 में जनकदास सत्यम के घर से हॉस्टल तक नाली निर्माण कराने की मांग की है।दीपावली के पूर्व प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को बकाया किश्त जारी करने तथा नगर पंचायत में प्रत्येक दो वार्ड के लिए एक राशन दुकान खोलने की मांग की है।महिला मोर्चा ने जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।इस दौरान महिला मोर्चा अध्यक्ष अंजू शर्मा,हिरैया सत्यम,सीमा ताम्रकार,कुमारी नवरंग,रेखा देवांगन सहित महिला मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।