CG VIDEO: मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में बंदर ने मचाया उत्पात... एक दर्जन लोगों को किया घायल... फिर हुआ ये... देखें वीडियो......
Monkey created ruckus in Medical College District Hospital, Injured a dozen people, Korba, Chhattisgarh




Monkey created ruckus in Medical College District Hospital, Injured a dozen people
Korba, Chhattisgarh: मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में एक बंदर ने उत्पात मचाया। एक दर्जन लोगों को घायल किया। वन विभाग की रेस्क्यु टीम ने पिंजरे में कैद किया। छत्तीसगढ़ राज्य का कोरबा जिला वन्य जीवों के लिए आए दिन सुर्खियों में रहता हैं यहां आए दिन कोई न कोई जंगली जीव शहर में प्रवेश कर जाता हैं जिसके कारण लोगों में डर बना रहता हैं। ऐसा ही फिर आज कोरबा के मेडिकल काॅलेज जिला अस्पताल में एक उत्पाती बंदर के घुस जाने के कारण मरीजों के साथ ही उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बंदर ने करीब एक दर्जन लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। अस्पताल प्रबंधन की सूचना के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम जितेन्द्र सारथी अपने टीम बबलू मरवा के साथ मौके पर पहुंची और घंटो मशक्कत करने के बद बंदर को पिंजरे में बंद किया। बंदर के गले में मिले पट्टे के निशान के आधार पर किसी व्यक्ति द्वारा उसे छोड़ने जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल उत्पाती बंदर को जंगल में उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश पर जंगल में छोड़ दिया गया हैं।
जितेन्द्र सारथी ने आम जनों से अपील किया हैं की वन्य जीवों को अपने मनोरंजन के लिए कैद कर के न रखें, जंगली जीव लम्बे समय तक कैद में होने की वजह से तनाव में आ जाते हैं साठ ही उनका परिवार से अलग होना उनको तनाव के साथ उग्र कर देता हैं।