NB LIVE ब्रेकिंग : CM भूपेश और राहुल गांधी की बैठक को बीच में छोड़ प्रियंका निकली….राहुल 2 घंटे से CM बघेल और पुनिया से कर रहे हैं बात…..उधर कई मंत्री सहित 53 विधायक AICC में जुटे…इधर एक और शक्ति प्रदर्शन CG कांग्रेस के मेयर भी दिल्ली के लिए हुए रवाना…जानिये पूरी अपडेट…….




रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी से 2 घंटे से बैठक जारी हैं। उनके साथ पीएल पुनिया भी हैं। राहुल गांधी के घर पर बैठक जारी है। हालांकि खबरें ये आयी है कि शाम 6 बजकर 5 मिनट पर प्रियंका गांधी बैठक को बीच में छोड़कर निकली।
कयास लगाए जा रहे हैं कि इसके बाद टीएस सिंहदेव को बैठक के लिए बुलाया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में 55 विधायकों AICC के दफ्तर में डटे हुए हैं. विधायकों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समर्थन में पत्र भी लिखवाए गए हैं.
ये पत्र आलाकमान तक भेजे जाएंगे. बघेल के नेतृत्व में बेहतर कार्य किए जाने का हवाला पत्र में दिया गया है. आने वाले दिनों में बघेल को ही मुख्यमंत्री बनाएं रखने की मांग विधायकों ने की है.
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस मुख्यालय में विधायकों के शक्ति प्रदर्शन का दावा किया जा रहा है. सभी भूपेश बघेल को नहीं बदलने की मांग कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री बदलेंगे या बघेल बने रहेंगे इसे लेकर यह फाइनल बैठक जारी है। उधर छत्तीसगढ़ से दिल्ली जाने वाले कांग्रेस नेताओं का तांता लगा हुआ है। आज यहां से 7 शहरों के मेयर और 6 जिलाध्यक्ष निकले। यह सिलसिला कल भी जारी रहेगा। राज्य के आधे से ज्यादा कांग्रेस विधायक दिल्ली के छत्तीसगढ़ भवन में रुके हुए हैं। राहुल से मुलाकात से पहले सीएम बघेल ने कहा था- सरकार सुरक्षित है। हमारे साथ 70 विधायक हैं।
छत्तीसगढ़ में बिगड़े हालात को सुलझाने के लिए कांग्रेसियों ने दिल्ली कूच किया है. सीएम भूपेश बघेल के समर्थन में कांग्रेस विधायक राजधानी में शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. अब भूपेश के सर्मथन में प्रदेश के महापौर भी आ गए हैं. छत्तीसगढ़ के कई कांग्रेसी महापौर दिल्ली रवाना होने के लिए रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. रायपुर महापौर एजाज ढेबर, धमतरी महापौर विजय देवांगन, राजनांदगांव मेयर हेमा देशमुख, रायगढ़ महापौर जानकी काटजू और मरवाही विधायक के.के. ध्रुव रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो गए हैं.