19 गिरफ्तार CG ब्रेकिंग: शहर के बीच सजी थी फड़.... पुलिस ने की छापेमारी.... 19 जुआरियों से 72 हजार रुपए और 19 मोबाइल बरामद.... रेड कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप.....

19 गिरफ्तार CG ब्रेकिंग: शहर के बीच सजी थी फड़.... पुलिस ने की छापेमारी.... 19 जुआरियों से 72 हजार रुपए और 19 मोबाइल बरामद.... रेड कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप.....


रायगढ़। शहर में कोतवाली पुलिस ने एक के बाद दो बड़ी जुआ रेड कार्रवाई की। 19 जुआरी को गिरफ्तार किया गया है। ₹71,800 नगदी, 19 मोबाइल और तीन मोटर सायकलें को जप्त किया गया है। जुआ एक्ट के साथ कोतवाली पुलिस आरोपियों पर पृथक से प्रतिबंधक कार्यवाही की है। 

 


कुछ असामजिक तत्व शहर के बीचों बीच जुआ फड लगाकर कोतवाली पुलिस को चुनौती पेश कर रहे थे, जिसकी सूचना कोतवाली टीआई को उनके मुखबिर द्वारा दी गई । कोतवाली टीआई नागर द्वारा थाने के स्टाफ की टीम बनाकर लगातार दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ रेड की कार्रवाई किये, पहली जुआ रेड कार्रवाई बैकुंठपुर में की गई जहां 15 जुआरियों से 51,600 रूपये नगदी, 15 मोबाईलें व 3 मोटर सायकल की जप्ती की गई । 

 

दूसरी कार्रवाई धांगरडीपा संजय मैदान के पास सूने मकान में की गई जहां 4 जुआरियों से नगदी 20,200 रूपये, 4 मोबाइल जप्त किये गये हैं ।  इस प्रकार दोनों कार्रवाई में कुल नगदी ₹71,800 तथा जुआरियों के 19 मोबाइल, तीन मोटरसाइकिल की जब्ती कोतवाली पुलिस द्वारा की गई है । मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों पर 13 जुआ एक्ट के साथ धारा 107, 116(3) CrPC के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर रही है ।

 

            
बैकुंठपुर की जुआ रेड कार्रवाई के आरोपीगण- 1-आनंद शर्मा पिता राजेश शर्मा उम्र 37 वर्ष निवासी बैकुंठपुर  2- सुनील कटिहार पिता राजेंद्र प्रसाद उम्र 45 वर्ष धांगरडीपा 3- कमल मगर पिता गंगाराम मगर उम्र 53 वर्ष बैकुंठपुर 4- राहुल सिंह पिता जय सिंह उम्र 34 वर्ष बैकुंठपुर 5- हरीश केडिया पिता अशोक केडिया 26 वर्ष बैकुंठपुर 6- विवेक शर्मा पिता यू जी शर्मा उम्र 44 वर्ष धांगरडीपा 7- मनीष कुमार पिता राजेश कुमार अग्रवाल उम्र 29 वर्ष बैकुंठपुर 8- पंकज कुमार दुबे पिता राम कुमार दुबे उम्र 42 वर्ष बैकुंठपुर 9- कल्याण सिंह पिता राजेंद्र कुमार उम्र 40 वर्ष कोतरारोड चुना भट्टी 10- धीरज कुमार पिता चंद्रपाल सिंह 35 वर्ष गौशाला पारा डिपो रोड रायगढ़ 11- हेमंत वर्मा पिता एम एस वर्मा 34 वर्ष बैकुंठपुर रायगढ़ 12- तुलसी पटेल पिता रूपचंद्र पटेल 33 साल गौशाला पारा रायगढ़ 13-किशोर साहू पिता के आर साहू 36 साल दरोगापारा रायगढ़ 14-राज किशोर पटेल पिता कृपाराम पटेल 44 साल कोतरा रोड बाईपास रायगढ़ 15- सत्य नारायण  वर्मा पिता श्याम सुंदर शर्मा उम्र 33 वर्ष कोतरारोड रायगढ़ से 51,600 नगद, 15 मोबाइल व तीन मोटरसाइकिल की जब्ती किया गया।

 

धांगरडीपा संजय मैदान के पास सूने मकान पर जुआ खेल रहे जुआडियान 1- रोहित देवांगन पिता चैतराम देवांगन 2- विपिन कुमार पिता देशराज 3- मनोज पिता भरतराम 4- ईश्वर पटेल पिता संपत पटेल  सभी निवासी धांगरडीपा कोतरारोड रायगढ़ को पकड़ा गया जिनके फड एवं पास से ₹20,200 नगद एवं 4 मोबाइल और दो ताश की गड्डी जप्त की गई है।