VIDEO अपने ही सवाल पर 'शर्म से लाल' हुए CM: समारोह को संबोधित कर रहे थे मुख्यमंत्री... शिक्षकों ने CM के सामने खोल दी पोल… जब कहा मेरी सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग के पैसे लगते हैं क्या?... पूरे हॉल में गूंज उठा 'हां'.... जवाब सुनकर रह गए दंग.... देखें VIDEO.......

VIDEO अपने ही सवाल पर 'शर्म से लाल' हुए CM: समारोह को संबोधित कर रहे थे मुख्यमंत्री... शिक्षकों ने CM के सामने खोल दी पोल… जब कहा मेरी सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग के पैसे लगते हैं क्या?... पूरे हॉल में गूंज उठा 'हां'.... जवाब सुनकर रह गए दंग.... देखें VIDEO.......

डेस्क। कई बार तो हमने सुना है कि ट्रांसफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं? दुख की बात है कि शिक्षक को पैसे देकर ट्रांसफर करवाना पड़ता है। मैं समझता हूं कि कोई ऐसी पॉलिसी बन जाए ताकि आपको पता हो कि आपका ट्रांसफर 2 साल में होगा। यह बाते राजस्थान के जयपुर में शिक्षक समारोह में सीएम अशोक गहलोत ने कही। मुख्यमंत्री के सामने ही शिक्षकों ने शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री की ऐसी पोल खोली की पूरी सरकार शर्म से पानी-पानी हो गयी। शिक्षक सम्मान में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों से सवाल तो वाहवाही लूटने के लिए पूछा था कि क्या मेरी सरकार में ट्रांसफर के पैसे देने पड़ते हैं? जवाब में शिक्षकों ने जवाब दिया, हां पैसे देने पड़ते हैं। ये सुनते ही मुख्यमंत्री और मंच पर बैठे शिक्षा मंत्री शर्म से लाल हो गये। 

राजस्थान की राजधानी जयपुर के बिड़ला सभागार में सीएम राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान अशोक गहलोत ये बता रहे थे कि ट्रांसफर और पोस्टिंग में किस तरह से उनकी सरकार ने पारदर्शिता बरती है। अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार के समय ट्रांसफर और पोस्टिंग के लिए पैसे नहीं लगते। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि बताइए, हमारी सरकार के समय ट्रांसफर-पोस्टिंग में पैसे लगते हैं क्या? शिक्षकों ने पैसे देने की बात कही तो, तो मुख्यमंत्री बिल्कुल झेंप से गये। कुछ पल के लिए तो मुख्यमंत्री एकदम चुप हो गये और फिर शिक्षामंत्री की तरफ तिरछी नजरों से देखकर कहा, कि अगर शिक्षकों को ट्रासफर के लिए पैसे देने पड़ते हैं, तो बहुत ही शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि एक सिस्टम बनायेंगे, ताकि इस तरह पैसे का लेनदेन खत्म हो। सीएम गहलोत का इतना कहना था कि पूरे हॉल में ‘हां’ गूंज उठा। शिक्षकों का जवाब सुनकर सीएम गहलोत भी असहज हो गए। उन्होंने कहा कि कमाल की बात है, पैसे लगते हैं? शिक्षकों का जवाब फिर से एक स्वर में हां था। 

देखें वीडियो