तीसरी लहर के संकेत: वृद्धाश्रम में कोरोना विस्फोट.... 62 बुजुर्ग समेत 69 लोग कोरोना पॉजिटिव.... हो चुका है पूर्ण टीकाकरण.... मचा हड़कंप.... कंटेनमेंट जोन घोषित.....

तीसरी लहर के संकेत: वृद्धाश्रम में कोरोना विस्फोट.... 62 बुजुर्ग समेत 69 लोग कोरोना पॉजिटिव.... हो चुका है पूर्ण टीकाकरण.... मचा हड़कंप.... कंटेनमेंट जोन घोषित.....

..

मुंबई 29 नवंबर 2021। दुनिया में जहां कोरोना के नए वैरिएंट 'ओमिक्रॉन' के सामने आने के बाद से लोगों में दहशत है वहीं महाराष्ट्र के भिवंडी में कोरोना विस्फोट की खबर से हड़कंप मच गया है। भिवंडी के वृद्धाश्रम में कोरोना टीका लगवा चुके 62 बुजुर्ग समेत 69 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी बुजुर्ग एवं कर्मचारियों को ठाणे जिला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। बुजुर्गों के अलावा वृद्धाश्रम के पांच कर्मचारी और दो उनके परिवार के लोग भी चपेट में आए हैं। वृद्धाश्रम के एक कर्मचारी की बेटी को बुखार आया था इसके बाद उस कर्मचारी की तबीयत भी थोड़ी खराब लग रही थी। 

जब जांच की गई तो दोनों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद से ही पूरे आश्रम में कोरोना फैल गया। वहीं संक्रमण की सूचना मिलते ही प्रशासन ने  वृद्धाश्रम और उसके आस पास के इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। ठाणे सिविल अस्पताल के सिविल सर्जन डॉक्टर कैलाश पवार ने बताया इनमें से अधिकतर कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं। इससे पहले विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की थी महाराष्ट्र में दिसंबर तक कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोविड-19 की तीसरी लहर दिसंबर में महाराष्ट्र में आने की आशंका है, लेकिन यह हल्की होगी। उन्होंने कहा कि राज्य में टीकाकरण की दर अधिक है और इसलिए यह लहर हल्की होने की उम्मीद है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि राज्य में संक्रमण की तीसरी लहर आ चुकी है।

​​​​