CG ब्रेकिंग: मेले की भीड़ में सरपंच की हत्या.... पुलिस मुखबिर होने का था शक.... नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत सरपंच को उतारा मौत के घाट... फैली सनसनी......

Sarpanch murdered crowd fair Naxalites sharp weapons suspicion police informer

CG ब्रेकिंग: मेले की भीड़ में सरपंच की हत्या.... पुलिस मुखबिर होने का था शक.... नक्सलियों ने धारदार हथियार से गला रेत सरपंच को उतारा मौत के घाट... फैली सनसनी......

...

 

Dantewada News: गांव में करसाड (मेला) का आयोजन था। भारी संख्या में ग्रामीण वेशभूषा में नक्सली भी पहुंचे थे। सरपंच की माओवादियों ने हत्या कर दी है। 10 से 15 नक्सलियों ने यहां सरपंच को घेरा और धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। मामला दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल थाना क्षेत्र के हिरोली गांव का है। हिरोली गांव का सरपंच जोगा कुंजाम मेला में आया हुआ था। 

 

शाम करीब 6 बजे नक्सलियों ने उसकी हत्या की। गांव वालों से नक्सलियों ने ये भी कहा कि कुजाम पुलिस के लिए मुखबिरी करता है। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली भीड़ का सहारा लेकर भाग गए। सरपंच की हत्या के बाद मेला स्थल में भगदड़ भी मच गई । SDOP करण कुमार उइके ने कहा कि हत्या की जानकारी मिली है। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि इसके पीछे नक्सलियों का ही हाथ है या नहीं।