वस्त्रनगरी में आसमान से तीसरी आंख ने रखी नज़र

वस्त्रनगरी में आसमान से तीसरी आंख ने रखी नज़र

(नया भारत लाइव) भीलवाड़ा। शीतला सप्तमी के पर्व पर भीलवाड़ा पुलिस ने तीसरी आंख से आसमान में चप्पे चप्पे पर नजर  रखी। पुलिस की पैनी नजर से हाईराइज बिल्डिंग भी नहीं बच सकी। ड्रोन कैमरे ने पुलिस की तीसरी आंख के रूप में काम किया।वृताधिकारी शहर हंसराज बैरवा ने बताया कि, जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू द्वारा कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए ड्रोन कैमरों से नजर रखने के आदेश दिए गए थे, आगामी त्यौहार को देखते हुए भीलवाड़ा पुलिस द्वारा आज शुक्रवार को 8 ड्रोन आसमान से शहर में  चप्पे-चप्पे पर नज़र रखेंगे, जिससे प्रत्येक व्यक्ति की गतिविधियां की रिकार्डिंग होगी। जिसे कंप्यूटर स्क्रीन पर देखकर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। संवेदनशील इलाकों एवं तंग गलियों में  नजर रखने में पुलिस को परेशानी आती है, जबकि ड्रोन से यह काम आसानी से किया जा सकता है।