महिला अधिकारी से बलात्कार मामला: महिला आफिसर से रेप के बाद टू-फिंगर टेस्ट पर बवाल.... महिला आयोग की चेयरमैन ने संज्ञान लेकर एयर चीफ मार्शल को लिखा पत्र.... गोली खाकर सोई थी वायुसेना की महिला अफसर.... नींद खुली तो शरीर पर नहीं थे कपड़े....

महिला अधिकारी से बलात्कार मामला: महिला आफिसर से रेप के बाद टू-फिंगर टेस्ट पर बवाल.... महिला आयोग की चेयरमैन ने संज्ञान लेकर एयर चीफ मार्शल को लिखा पत्र.... गोली खाकर सोई थी वायुसेना की महिला अफसर.... नींद खुली तो शरीर पर नहीं थे कपड़े....

डेस्क। एयरफोर्स की महिला अधिकारी के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। महिला अधिकारी ने साथी लेफ्टिनेंट पर रेप करने का आरोप लगाया है। महिला अधिकारी ने बताया कि जब आधी रात में उसकी नींद खुली तो उसने खुद को नग्न अवस्था में पाया और खुद को देखकर हैरान रह गई। तभी उसकी नजर आरोपी अधिकारी पर पड़ी जो उनके बगल में नग्न अवस्था में पड़ा हुआ था। तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में एक एयरफोर्स लेफ्टिनेंट को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह लेफ्टिनेंट कोयंबटूर एयरफोर्स कॉलेज में ट्रेनिंग देता था।


एयरफोर्स की महिला आफिसर से रेप के बाद मेडिकल जांच के दौरान टू-फिंगर टेस्ट किए जाने से हड़कंप मच गया है। पीड़िता अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि टू-फिंगर टेस्ट के दौरान काफी पीड़ा से गुजरना पड़ा। सेना के अस्पताल में महिला आफिसर के साथ रेप हुआ या नहीं इसकी जांच के लिए टू-फिंगर टेस्ट किया गया। जबकि, सुप्रीम कोर्ट तक इस पर एतराज जता चुका है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने खुद ही संज्ञान लेते हुए इस घटना पर नाराजगी जताते कहा है कि एयरफोर्स के ही डॉक्टरों की ओर से टू-फिंगर टेस्ट किया जाना महिला अधिकारी की गरिमा और निजता का हनन है। 


टू-फिंगर टेस्ट रेप या सैक्स की जांच की एक मैन्युअल प्रक्रिया है। इसके तहत डॉक्टर पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में एक या दो उंगली डालकर देखते हैं कि उसका कौमार्य भंग हुआ है या नहीं। यदि उंगलियां सहजता से चली जाती हैं तो माना जाता है कि वह सेक्सुअली एक्टिव थी। इससे वहां उपस्थित हायमन का पता भी लगाया जाता है। इस प्रक्रिया की तीखी आलोचना होती रही है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने भी रोक लगा दी है। टू-फिंगर टेस्ट मामले में महिला आयोग की चेयरमैन रेखा शर्मा ने एयर फोर्स चीफ पत्र लिख कार्रवाई करने कहा है। 

आयोग ने कहा कि एयरफोर्स के डॉक्टरों को गाइडलाइंस के बारे में बताना चाहिए। 2014 में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने भी टू-फिंगर टेस्ट को अवैज्ञानिक करार दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने टू-फिंगर टेस्ट को गलत करार देते हुए कहा था कि इससे किसी के साथ रेप होने या न होने की पुष्टि नहीं की जा सकती। अदालत ने कहा था कि यदि कोई नियमित तौर पर संबंध बना रहा है तो फिर कैसे यह टेस्ट कारगर होगा। यही नहीं हाल ही में पाकिस्तान के लाहौर की हाईकोर्ट ने भी इस टेस्ट को असंवैधानिक करार दिया है।

अगस्त महीने में पूरे भारत से कोयंबटूर एयरफोर्स कॉलेज में ट्रेनिंग के लिए 30 एयरफोर्स ऑफिसर्स पहुंचे थे। एक 29 साल की महिला एयरफोर्स ऑफिसर के मुताबिक 10 सितंबर को बास्केटबॉल खेलते हुए उसके पैर में  दर्द शुरू हो गया। बाद में उसने दर्द की दवाई ली और सोने चली गई। महिला अधिकारी का आरोप है कि आधी रात को जब उसकी आंखें खुली तो वह हैरान रह गई। उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। उसके सामने आरोपी अधिकारी भी बिना कपड़ों के ही मौजूद था। 

महिला ऑफिसर का दावा है कि उसने इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी जानकारी दी, लेकिन उसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया, जिसके बाद उसने कोयंबटूर सिटी पुलिस कमिश्नर को इस बारे में जानकारी दी। उनके निर्देश पर गांधीपुरम ऑल वुमेन पुलिस ने जांच शुरू की और उसी आधार पर एयरफोर्स लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी अधिकारी को पुलिस ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया था। इसके बाद उसे एक दिन के लिए उदुमलाई पत सब जेल कोयंबटूर भेजा गया है।