विधायक ने सोशल मीडिया में योग दिवस पर पोस्ट किया एक साल पुराना फोटो...फिर जो हुआ…लोगो ने किया खूब ट्रोल..... पहले भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोर चूंकि है ये विधायक... जाने पूरा मामला…
MLA posted a year old photo in social media on Yoga Day...then whatever happened...people trolled a lot.....Earlier also because of his social media post, this MLA has made headlines... Case अपने अतरंगी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली यह विधायक एवं संसदीय सचिव एक फिर अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खूब लोगो के बीच खूब ट्रोल हो रही है।




MLA shakuntala sahu posted a year old photo in social media on Yoga Day........because of the post, people trolled a lot..... ... go through the whole matter
बलौदाबाजार:- अपने अतरंगी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सुर्खियां बटोरने वाली यह विधायक एवं संसदीय सचिव एक फिर अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर खूब लोगो के बीच खूब ट्रोल हो रही है।
दरअसल हम बात कर रहें है छत्तीसगढ़ के कसडोल विधानसभा की विधायक एवं संसदीय सचिव शकुंतला साहू की जिन्होंने योग दिवस के दिन ' 'सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया:।।
योग ही स्वस्थ जीवन का आधार है, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रति दिन योग करे, स्वास्थ्य रहिये सुरक्षित रहिये।'' लिखकर अपना कुछ योग करते हुआ फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया में शेयर किये है तो 21 जून 2021 के फोटोज है। विधायक के योग करते हुए एक साल पुराने फोटो को पोस्ट करने की वजह से विधायक शकुंतला साहू अपने फ़ॉलोअर्स के बीच खूब ट्रोल होने लगी है उनके फैंस उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर तरह तरह कमेंट करने लगें है। आपको बता दे कि अपने अतरंगी सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विधायक शकुंतला साहू आए दिन चर्चें में रहती है कुछ पोस्ट को लेकर विवादों में भी घिर चुकी है।