जेल जाएंगे आर्यन खान: क्रूज ड्रग्स पार्टी केस.... शाहरुख के बेटे को नहीं मिली राहत.... ड्रग्स मामले में आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.... कल होगा ये.......

जेल जाएंगे आर्यन खान: क्रूज ड्रग्स पार्टी केस.... शाहरुख के बेटे को नहीं मिली राहत.... ड्रग्स मामले में आर्यन खान समेत 8 आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.... कल होगा ये.......


डेस्क। 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में आर्यन खान समेत सभी 8 आरोपी भेजे गए। आर्यन खान की जमानत पर अब कल शुक्रवार को सुनवाई होगी। जेल ने आर्यन और बाकी 7 आरोपियों की कोविड-19 रिपोर्ट नहीं होने के कारण गुरुवार की रात कारागार में रखने से इनकार किया है। कोर्ट ने एनसीबी के लॉकअप में आरोपियों को परिवार से मिलने की अनुमति दे दी है। आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की NCB कस्टडी को लेकर सुनवाई पूरी हो चुकी है। 

मुंबई की अदालत ने आर्यन खान समेत 8 लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला लिया है। कोर्ट ने कहा है कि NCB को पड़ताल के लिए काफी मौका और समय दिया जा चुका है, इसलिए अब इन्हें न्यायिक हिसारत में भेजा जा रहा है। कोर्ट का कहना है कि अब इस मामले में स्पेशल NDPS कोर्ट आगे की सुनवाई करेगा। वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट में आर्यन की तरफ से दलील दी है कि- 'मेरे एक खास दोस्त प्रतीक ने मुझे फोन पर बताया था कि मुझे क्रूज ईवेंट पर VVIP के तौर पर इनवाइट किया गया है। मुझे शायद क्रूज पर ग्लैमर जोड़ने के लिए बुलावा भेजा गया है'। 

सतीश का कहना है कि 'जहाज पर 1300 से भी ज्यादा लोग थे लेकिन सिर्फ 8 लोगों को ही गिरफ्तार किया गया'। आर्यन के वकील सतीश मानेशिंदे ने कोर्ट में कहा कि 2 रातों से आर्यन से कोई पूछताछ नहीं की गई है। फिर कस्टडी और बढ़ाने की मांग क्यों की जा रही है? उन्होंने ये भी कहा कि जब तक मुख्य दोषी नहीं मिल जाते, आर्यन को बंधक बनाकर नहीं रखा जा सकता।

 

 

एनसीबी की मांग पर आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने सवाल किया कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और अर्चित कुमार को साथ में बैठाकर बुधवार को पूछताछ क्यों नहीं किया गया? अर्चित कुमार की गिरफ़्तारी तो हो चुकी थी। उन्होंने कहा, ''पांच दिनों की कस्टडी में रहने और पूछताछ के दौरान कोई बात सामने नहीं आई तब NCB को फिर से आर्यन की कस्टडी क्यों चाहिए? आगे अगर NCB को कुछ जांच में मिलता है तो आर्यन को फिर बुला सकती है।''