CG एग्जाम ब्रेकिंग: आवेदकों के लिए जरूरी खबर..... थल सेना रैली की लिखित परीक्षा स्थगित.... जानें कब तक के लिए की गई स्थगित..... देखें आदेश....




रायपुर। थल सेना रैली की लिखित परीक्षा स्थगित कर दी गई है। लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2021 को कलिंगा युनिवर्सिटी कोटनी नया रायपुर में आयोजित की जानी थी। उपसंचालक (रोजगार) रायपुर ने परीक्षा स्थगित की अधिसूचना जारी की है।
भारतीय थलसेना की भर्ती रैली-दुर्ग में शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों की लिखित परीक्षा का आयोजन 25 जुलाई 2021 को कलिंगा युनिवर्सिटी कोटनी नया रायपुर में किया जाना था। अपरिहार्य कारणों से उक्त परीक्षा आगामी तिथि के लिए स्थगित कर दी गयी है।
उपसंचालक (रोजगार) ने जारी आदेश में कहा है कि थल सेना भर्ती रैली की लिखित परीक्षा स्थगित की गयी है। भारतीय थल सेना की भर्ती रैली दुर्ग में शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण आवेदकों की लिखित परीक्षा 25 जुलाई 2021 को कलिंगा युनिवर्सिटी कोटनी नया रायपुर में आयोजित की जानी थी।
उपसंचालक (रोजगार) ने जारी आदेश में आगे कहा है कि “संचालक", थल सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर से प्राप्त सूचना अनुसार लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित कर दी गयी है।
देखें आदेश
